[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर कानून-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होली पर कानून-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

होली पर कानून-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : होली का त्यौहार इस वर्ष 24 मार्च एवं धुलण्डी का त्यौहार 25 मार्च को सम्पन्न होगा। जिले में उक्त त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में विभिन्न कस्बों में मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। झुंझुनूं कस्बे के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट झुंझुनूं को, बगड़ के लिए नगर पालिका बगड के अधिशाषी अधिकारी को, इस्लामपुर के लिए झुंझुनूं विकास अधिकारी को, मण्डावा के लिए मडावा उपखण्ड अधिकारी को, बिसाउ, महनसर, गांगियासर के लिए बिसाउ तहसीलदार को, मलसीसर एवं अलसीसर के लिए मलसीसर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को, चिड़ावा एवं नरहड के लिए चिड़ावा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को, मण्ड्रेला के लिए नायब तहसीलदार को, सूरजगढ़ के लिए सूरजगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट को, पिलानी के लिए पिलानी विकास अधिकारी को, सुलताना के लिए चिड़ावा विकास अधिकारी को, मुकुन्दगढ़ के लिए मण्डावा अधिशाषी अधिकारी को, चिराना एवं गुढ़ागौड़जी के लिए गुढ़ागौड़जी अधिशाषी अधिकारी को, केड एवं गुढ़ागौड़जी के लिए गुढ़ागौड़जी के नायब तहसीलदार को, बुहाना के लिए बुहाना उपखण्ड मजिस्ट्रेट को, सिंघाना के लिए सिंघाना विकास अधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। साथ ही जिला कलक्टर ने सभी को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए है।

Related Articles