Ram Setu Vs Thank God : IMDB रेटिंग्स में इस फिल्म ने मारी बाजी! जानें बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का रहा पलड़ा भारी
दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' (Ram Setu) और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' (Thank God) दोनों एक साथ रिलीज हुई। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों में से किसने बॉक्स ऑफिस से लकरे IMDb पर बाजी मारी है? कौन आगे है और कौन पीछे?
वहीं अगर दोनों फिल्मों के रेटिंग की बात की जाए तो, अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर इस मामले में अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ ने पहले दिन बाजी मारी है, लेकिन IMDb पर कौन आगे है? अजय और सिद्धार्थ की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की एवरेज IMDb रेटिंग 6.8 है, जो 3.3 हजार लोगों के वोट्स के बाद तय हुई है
वहीं अगर देखा जाए तो इस फिल्म को 40.12% लोगों ने 10 रेटिंगस तो, 23.2% लोगों ने 9 रेटिंग, 12.7% लोगों ने 8 रेटिंग, 1.3% लोगों ने 2 रेटिंग और 19% लोगों ने 1 रेटिंग दी है। इतना ही नहीं ये शुरुआती रेटिंग है, जो आने वाले समय में बदल भी सकती है। वहीं अगर अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ के रेटिंग की करें तो, इसको एवरेज 5.1 रेटिंग मिली है।
ये रेटिंग 3.4 हजार वोट्स के आधार पर तय की गई है। इस रेटिंग का हिसाब है कि फिल्म को 50.5% लोगों ने फिल्म को 10 रेटिंग, 5% ने 9 रेटिंग, 3% ने 8 रेटिंग, 3.4% ने 2 रेटिंग और 32.1% लोगों ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है। बता दें कि अक्षय की फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म को मात दे रही है, तो वहीं IMDb पर अजय की फिल्म अक्षय की फिल्म से आगे निकलती नजर आ रही है।