[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर : REET पास कर चुकी युवती ने किया सुसाइड:दो युवकों पर रेप करने का आरोप, भाई ने देखा तो छोड़ भागे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर : REET पास कर चुकी युवती ने किया सुसाइड:दो युवकों पर रेप करने का आरोप, भाई ने देखा तो छोड़ भागे

REET पास कर चुकी युवती ने किया सुसाइड:दो युवकों पर रेप करने का आरोप, भाई ने देखा तो छोड़ भागे

अजमेर : REET पास कर चुकी युवती ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिवार वालों ने गांव के ही 2 युवकों पर रेप करने का आरोप लगाया है। मामला अजमेर के श्रीनगर का है।

श्रीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 साल की सीमा (बदला नाम) अपने पिता, मां व 2 भाइयों के साथ रहती थी। सीमा के पिता ने बताया कि सीमा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे घर में अकेली थी। गांव के यशवंत (20) और मनीष (21) उनके घर पहुंचे।

एक युवक नीचे कर रहा था निगरानी
मनीष घर के नीचे निगरानी कर रहा था और यशवंत घर के ऊपर कमरे में गया। उसने सीमा के साथ गलत काम किया। इतने में छोटा बेटा घर आ गया। उसने मनीष की सारी हरकतें देख लीं।वहां से यशवंत और मनीष भाग निकले। छोटे बेटे ने बड़े भाई को सूचना देने के साथ ही दोनों लड़कों का पीछा भी किया। जब दोनों भाई घर पहुंचे तो सीमा ने कमरे में चुन्नी से फंदा बनाया और पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।

परिवार व ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर जेएलएन हॉस्पिटल में नसीराबाद सीओ पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
परिवार व ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर जेएलएन हॉस्पिटल में नसीराबाद सीओ पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

धरने पर बैठे परिवार वाले
नसीराबाद सीओ पूनम बड़गड ने बताया कि दोनों भाई अपनी बहन को लेकर गांव के हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से पीड़िता को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर किया गया। उपचार के दौरान पीड़िता ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। श्रीनगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल में रखवाया गया। पिता ने कहा कि सीमा ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। बुधवार को परिवार वालों ने शव के पोस्टमॉर्टम की इजाजत नहीं दी। साथ ही शव लेने से भी इनकार कर दिया। घर के सदस्य और गांव वाले हॉस्पिटल में ही धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर नसीराबाद सीओ पूनम बड़गड भी हॉस्पिटल पहुंचीं। उन्होंने परिवार वालों को समझाया। दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।

सीओ के अनुसार, मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जेएलएन हॉस्पिटल में बुधवार को युवती के परिवार वालों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिवार वालों को सौंपा गया।
जेएलएन हॉस्पिटल में बुधवार को युवती के परिवार वालों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम हुआ और शव परिवार वालों को सौंपा गया।

टीचर बनने की कर रही थी तैयारी
युवती REET पास कर चुकी थी। उसका टीचर भर्ती का एग्जाम बाकी था। परिवार वालों की मानें तो पढ़ाई में भी इंटेलिजेंट थी।

युवती के घर के बाहर यह स्कूटी लावारिस हाल में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि रेप के आरोपी गांव के दोनों युवक इसी स्कूटी से आए थे। युवती के भाई के आ जाने के बाद दोनों स्कूटी छोड़ पैदल फरार हो गए।
युवती के घर के बाहर यह स्कूटी लावारिस हाल में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि रेप के आरोपी गांव के दोनों युवक इसी स्कूटी से आए थे। युवती के भाई के आ जाने के बाद दोनों स्कूटी छोड़ पैदल फरार हो गए।

घर के बाहर खड़ी मिली स्कूटी
परिवार व ग्रामीणों की ओर से वीडियो फुटेज और फोटो मीडिया को दिए गए हैं। इसमें घर के बाहर एक स्कूटी खड़ी है। परिवार का आरोप है कि यह स्कूटी उन दोनों आरोपियों की है। वह स्कूटी छोड़कर वहां से फरार हो गए।

नसीराबाद सीओ पूनम ने बताया लंबे समय तक चली समझाइश के बाद परिवार व ग्रामीण बॉडी लेने को लेकर तैयार हो गए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया गया है। परिवार ने दो लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। रेप के मामले की शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *