[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेशनल बीएसएफ ओपन कराटे चैंपियनशिप कोलकाता में खेला गया:जयपुर की जूही प्रजापति ने अपने 10 -11 वर्ष के आयु वर्ग में डबल गोल्ड मेडल हासिल किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नेशनल बीएसएफ ओपन कराटे चैंपियनशिप कोलकाता में खेला गया:जयपुर की जूही प्रजापति ने अपने 10 -11 वर्ष के आयु वर्ग में डबल गोल्ड मेडल हासिल किया

नेशनल बीएसएफ ओपन कराटे चैंपियनशिप कोलकाता में खेला गया:जयपुर की जूही प्रजापति ने अपने 10 -11 वर्ष के आयु वर्ग में डबल गोल्ड मेडल हासिल किया

जयपुर : कोलकाता के डनलप स्थित खालसा मॉडल एसएस स्कूल में आयोजित हुई 16,17, मार्च 2024 को नेशनल बीएसएफ ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमें जयपुर की जूही प्रजापति ने अपने 10 ,11, के आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया । जूही ने इस प्रतियोगिता में हुए डबल गोल्ड मेडल अपने नाम किया । इस चैंपियनशिप मे 22 राज्यों से लगभग 1500 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । जिसमें जूही ने अपने 10 और 11के आयु वर्ग में तीन राज्यों के खिलाड़ियों को हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया ।

वहीं दूसरी ओर कुमेते भी अपनी 10 और 11 के आयु वर्ग में बंगाल हरियाणा दिल्ली छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । जूही जयपुर की द पैलेस स्कूल की पांचवीं कक्षा की स्टूडेंट है । जूही की इस उपलब्धि पर कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने जूही को बधाई दी है । द पैलेस स्कूल की प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्‍ट की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता क्लास टीचर नेहा राजावत शेर सिंह शेखावत ने भी जूही की इस सफलता पर बेहतरीन बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना की और शुभकामनाएं दी ।

Related Articles