श्याम बाबा को पालकी मे बैठाकर करवाया भ्रमण:51 निशान के साथ खाटू रवाना, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत
श्याम बाबा को पालकी मे बैठाकर करवाया भ्रमण:51 निशान के साथ खाटू रवाना, ग्रामीणों ने फूलों से किया स्वागत

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में रविवार को ग्रामीणों की ओर से बाबा श्याम की निशाना यात्रा निकाली गई। इस दौरान बाबा श्याम को पालकी मे बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। निशाना यात्रा का चुणा चौक के पास श्री श्याम मंदिर से पुजा और महाआरती के बाद शुभारंभ किया गया।
प्रदीप झुंझुनूवाला ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में श्याम भक्तों की ओर से पूरे शहर मे बाबा श्याम को नगर भ्रमण करवा जाता है। इस दौरान महिलाएं और पुरूष हाथों में निशाना लेकर निशान यात्रा मे भाग लेते है। उन्होंने बताया कि यह निशान यात्रा पिछले काफी समय से निकाली जा रही है। इसे आज भी उसी परंपरा के अनुसार निर्वहन किया जा रहा है। प्रदेश में फागुन माह में बाबा श्याम के मेले का आयोजन खाटू में किया जाता है, जिससे क्षेत्र के हजारों लोग पदयात्रा कर बाबा श्याम के मंदिर तक पहुंचते हैं। उसी के तहत खेतड़ी कस्बे मे जगह-जगह बाबा श्याम के दरबार सजाए जाते हैं।
कस्बे में सड़क किनारे पंडाल सजा कर बाबा श्याम के दरबार पहुंचने वाले पैदल श्रद्धालुओं की सेवा के शिविर भी लगाए जाते हैं। खाने-पीने के अलावा चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। निशान यात्रा से पूर्व जानकी वल्लभ अधर मंदिर में ग्रामीणों की ओर से फागोत्सव मनाया। जिसमें फूलों की होली खेली गई। श्याम मंदिर परिसर में आयोजित भव्य जागरण में स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से झांकियां व नृत्य की प्रस्तुतियां दी। श्याम मंदिर के सामने से शुरू हुई बाबा श्याम की निशान यात्रा एसडीएम कोर्ट, मुख्य बस स्टैंड, मुख्य बाजार, हनुमानगढ़ी, करोल बाजार, चूड़ी गट्टा, मुख्य बाजार, चूना चौक से होती हुई बाबा श्याम के मंदिर परिसर में पहुंची। इस दौरान बाबा श्याम के भक्तों ने रंग गुलाल उड़ा कर फाग उत्सव भी मनाया। कस्बे में निकाली गई श्याम निशान यात्रा व बाबा श्याम की झांकी का ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों से स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद पदयात्री 51 निशान के साथ खाटू धाम के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर पूर्व अग्रवाल समाज अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ओमप्रकाश नापित, मिठ्ठू शर्मा, सुरेश नायक, प्रवीण कुमार, विनय सैनी, अशोक शर्मा, राजू योगी, अलका गुप्ता, नंदनी गुप्ता, शीला, विग्नेश, कृष्णा, मयंक, युवराज, पूजा सेन, स्नेह लता, राजू कुमावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।