कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा सम्मानित:सामाजिक सरोकार के लिए सम्मान; कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम जयपुर में हुआ कार्यक्रम
कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा सम्मानित:सामाजिक सरोकार के लिए सम्मान; कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम जयपुर में हुआ कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा को सामाजिक सेवा के लिए फिर से सम्मान मिला है। जयपुर के दुर्गापुरा रोड पर स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम में समाज, राष्ट्र और मानवता की सेवा करने वाले लोगों का आर के मेमोरियल सामाजिक संस्था और जेवीपी मीडिया ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया।
नवलगढ़ प्रधान और झुंझुनू कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा को भी यहां विभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश सुंडा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, रक्तदान व खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने एवं नशा मुक्ति के लिए लंबे समय से सक्रिय हैं।
इससे पहले दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में 16 से 18 फरवरी 2024 को “तंबाकू और स्वास्थ्य“ विषय पर हुए छठे राष्ट्रीय सम्मेलन में संपूर्ण देश में एकमात्र जनप्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए और तंबाकू मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सम्मानित भी हुए ।