प्रिंस का सैनिक स्कूल में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शिमला के प्रिंस यादव पुत्र दिनेश कुमार का सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। प्रिंस का चयन होने पर निदेशक नवीन यादव, नीतू यादव, नीलम यादव, अमरसिंह, अनिल शर्मा, नवीन कुमार, कवरसिंह यादव, दलीप यादव सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।