जैन धर्मावलंबी मनाएंगे तीर्थंकरों के कल्याणक महोत्सव:भगवान मल्लिनाथ के अभिषेक के बाद समृद्धि की कामना के लिए शांतिधारा की जाएगी
जैन धर्मावलंबी मनाएंगे तीर्थंकरों के कल्याणक महोत्सव:भगवान मल्लिनाथ के अभिषेक के बाद समृद्धि की कामना के लिए शांतिधारा की जाएगी

जयपुर : जैन धर्मावलंबी 14 मार्च से 17 मार्च के दौरान तीन तीर्थंकरों के कल्याणक दिवस मनाएंगे। इसके तहत गुरुवार, 14 मार्च को जैन धर्म के 19 वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया जायेगा इसके साथ ही निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा । इस मौके पर शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाएंगे। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर सुबह भगवान मल्लिनाथ के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांति धारा की जाएगी ।
उसके बाद श्री जी की अष्ट द्रव्य से पूजा की जाकर मंत्रोच्चार के साथ भगवान का मोक्ष कल्याणक अर्घ्य एवं मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढाया जाएगा। महाआरती के बाद समापन होगा । शनिवार, 16 मार्च को आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्रप्रभू का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा । मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा । रविवार 17 मार्च को तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया जाएगा।
रविवार 17 मार्च से शुभारंभ होगा जो फाल्गुन शुक्ला पूर्णिमा सोमवार 25 मार्च तक चलेगा। जैन ने बताया कि तिथि वृद्धि के कारण इस बार यह पर्व 8 दिनों की बजाय 9 दिनों तक मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के जैन मंदिरों में मण्डल विधान पर श्री सिद्ध चक्र विधान, श्री नन्दीश्वर द्वीप विधान सहित पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए जाएंगे ।सायंकाल संगीतमय महाआरती, भक्ति संध्या सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें।