लोकेंद्र सिंह कालवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा:राजपूत सभा भवन में सर्व समाज के साथ कई मंत्री-विधायक हुए शामिल
लोकेंद्र सिंह कालवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा:राजपूत सभा भवन में सर्व समाज के साथ कई मंत्री-विधायक हुए शामिल

जयपुर : श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को राजपूत सभा भवन जयपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी और भवानी सिंह कालवी के साथ देशभर से करणी सेना के सदस्य और सर्व समाज के लोग शामिल हुए। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि देने आए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- हमें कालवी साहब के जीवन से सबको साथ लेकर चलने की सीख लेनी चाहिए। उन्होंने सब कुछ त्याग कर अपना सारा जीवन समाज को सौंप दिया और समाज को एक नई दिशा दी। वहीं पूर्व मंत्री राज्य राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा- जिस प्रकार उन्होंने हमेशा पीड़ित के लिए सड़कों पर उतरकर न्याय की अंतिम लड़ाई तक आंदोलन किया। यह एक प्रेरणा पुंज है इसको हमें जीवन में उतारते हुए सदैव पीड़ित के लिए तैयार रहना चाहिए। कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- उन्होंने जिस प्रकार देश में समाज के उत्थान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया है इस प्रकार हमें भी सर्व समाज को साथ लेकर देश और प्रदेश के उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा में कुच बिहार के राज्यसभा सांसद महाराज अनंत राय, आचार्य राजेश्वर महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्र,कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री झाभर सिंह खर्रा ,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुड़ा ,विधायक मनोज न्यागली ,विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह तंवर ,राजेन्द्र सिंह भियाड़,सुरेंद्र सिंह बीकानेर, डॉ शालिनी राठौड़ ,कर्नल विजय सिंह बैंसला,खुर्शीद कायमखानी, शीला शेखवात, राजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, श्रवण सिंह बगड़ी, मेजर हिमांशु सिंह, छवि राजावत के साथ अन्य सभी समाजों के प्रमुख लोगों उपस्थित रहे।