भारतीय खाद्य निगम:प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, 2400 रु. क्विंटल पर 20 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य
भारतीय खाद्य निगम:प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, 2400 रु. क्विंटल पर 20 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

जयपुर : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद शुरू कर दी है। केंद्र सरकार ने मौजूदा सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपए क्विंटल तय किया है। वहीं, राज्य सरकार प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस दे रही है।
इस तरह किसानों से 2,400 रुपए क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा जाएगा। प्रदेश में इस साल एमएसपी पर 20 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। उधर, बुधवार को झालावाड़ जिले की चौमेला मंडी में किसान नग सिंह से गेहूं खरीद कर योजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एफसीआई के कोटा कार्यालय में सहायक महाप्रबंधक सुरेश मीणा मौजूद रहे।
बता दें, हर साल देश में अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू की जाती थी, लेकिन इस बार खरीद जल्द शुरू की गई है, ताकि किसानों को भंडारण की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। एफसीआई के राजस्थान में महाप्रबंधक सौरभ कुमार चौरसिया ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में कुल 465 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इनमें से 166 का संचालन एफसीआई कर रहा है। किसान www.mspproc.rajasthan.gov पर जन आधार के माध्यम से पंजीकरण करा कर अपनी उपज बेच सकते हैं। पंजीकरण 25 जून तक किए जाएंगे।