एक अप्रैल से मिलेंगे ई-डीएल:ई-आरसी, प्रदेश में आरटीओ-डीटीओ ऑफिस में लगेंगे ई-मित्र कियोस्क
एक अप्रैल से मिलेंगे ई-डीएल:ई-आरसी, प्रदेश में आरटीओ-डीटीओ ऑफिस में लगेंगे ई-मित्र कियोस्क

जयपुर : लाइसेंस बनाने वाले और वाहन खरीदने वाले लोगों को अब एक अप्रैल से स्मार्ट आरसी और लाइसेंस के लिए 200 रुपए नहीं देने होंगे। इनकी जगह अब लोगों को ई-डीएल- ई-आरसी मिलेगी। आवेदक चाहें तो ई-मित्र प्लस मशीन से प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट भी ले सकेगा।
इसके लिए आरटीओ और डीटीओ ऑफिस में ई-मित्र कियोस्क लगाए जाएंगे। ट्रायल के लिए परिवहन मुख्यालय में ई-मित्र कियोस्क लगा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर परिवहन विभाग ने इसे लागू किया जा रहा है।
सादुलशहर डीटीओ कार्यालय में प्रायोगिक रूप से सोमवार से इसकी शुरुआत की गई। परिवहन विभाग की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने बताया कि 1 अप्रैल से केवल ई-ड्राइविंग लाइसेंस एवं ई-पंजीयन प्रमाण पत्र ही जारी किए जाएंगे।
इसे लेकर परिवहन आयुक्त ने परिवहन भवन में मंगलवार को वाहन ऑटोमोबाइल डीलर्स प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके लिए सभी परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस कियोस्क भी लगाए जा रहे हैं।