[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘भाजपा ने कस्वां के परिवार को बहुत अवसर दिए’:UDH मंत्री बोले- पता नहीं उनके मन में क्या आया, कांग्रेस क्यों जॉइन कर ली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘भाजपा ने कस्वां के परिवार को बहुत अवसर दिए’:UDH मंत्री बोले- पता नहीं उनके मन में क्या आया, कांग्रेस क्यों जॉइन कर ली

'भाजपा ने कस्वां के परिवार को बहुत अवसर दिए':UDH मंत्री बोले- पता नहीं उनके मन में क्या आया, कांग्रेस क्यों जॉइन कर ली

चूरू : चूरू से भाजपा सांसद राहुल कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि ‘ये संसार परिवर्तनशील’ है। भाजपा पार्टी ने राहुल कस्वां को बहुत मान-सम्मान दिया है। अब उन्हें कांग्रेस क्यों जॉइन करनी पड़ी इसका पता नहीं… पता नहीं कस्वा के मन में क्या आया।

यह बात झाबर सिंह खर्रा ने सीकर के सांवली में स्थित श्री कल्याण गौशाला के उद्घाटन समारोह में मीडिया से वार्ता करते हुए कही। यूडीएच मंत्री ने कहा कि राहुल कस्वां ने यह कदम उठाने से पहले पार्टी के लोगों से विचार विमर्श नहीं किया, मैं राहुल कस्वा के इस निर्णय को बहुत गलत मानता हूं। भाजपा पार्टी ने राहुल कस्वां के परिवार को बहुत अवसर दिए हैं।

यूडीएच मंत्री ने सीकर में संभागीय आयुक्त के खाली पद को लेकर कहा कि शासन सचिवालय ने सीकर में घानेन्द्र चतुर्वेदी को संभागीय आयुक्त लगाया था। लेकिन चतुर्वेदी जी जॉइन नहीं करना चाहते इसलिए यह पद अभी तक खाली पड़ा है। जल्द ही जयपुर जाकर इस विषय पर चर्चा होगी और सीकर को नया संभागीय आयुक्त मिलेगा।

Related Articles