[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिले के तीन DSP बदले:अनुज डाल को लगाया नीमकाथाना सीओ, जोगेंद्र सिंह को भेजा अलवर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना जिले के तीन DSP बदले:अनुज डाल को लगाया नीमकाथाना सीओ, जोगेंद्र सिंह को भेजा अलवर

नीमकाथाना जिले के तीन DSP बदले:अनुज डाल को लगाया नीमकाथाना सीओ, जोगेंद्र सिंह को भेजा अलवर

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के तीनों डीएसपी के तबादले किये गए हैं। नीमकाथाना में अब डीएसपी अनुज डाल को लगाया गया हैं वही जोगेंद्र सिंह को अलवर लगाया हैं।

नीमकाथाना जिले के तीनों डीएसपी का तबादला किया गया हैं। नीमकाथाना डीएसपी जोगेंद्र सिंह को पीटीएस अलवर लगाया गया है तो उनकी जगह अनुज डाल को नीमकाथाना लगाया है। डीएसपी सतीश वर्मा को खेतडी से सहायक कमांडेंड महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़ लगाया है वही उनकी जगह लीव रीजर्व सीआईडी सीबी जयपुर से जुल्फिकार को खेतड़ी डीएसपी लगाया हैं। डीएसपी राजेन्द्र सिंह को अजीतगढ़ से किशनगढ़बास जिला खैरथल तिजारा लगाया है। उनकी जगह उमेश गुप्ता को सहायक कमांडेंड चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर से अजीतगढ़ डीएसपी लगाया गया है।

Related Articles