नीट-यूजी 2024 के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगा मेरिट का फैसला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए नई दिल्ली ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी नई दिल्ली के निर्देशों की पालन करते हुए नीट-यूजी 2024 के टाई-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए नई दिल्ली ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी नई दिल्ली के निर्देशों की पालन करते हुए नीट-यूजी 2024 के टाई-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है।
नीट-यूजी 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए नई दिल्ली ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी नई दिल्ली के निर्देशों की पालन करते हुए नीट-यूजी 2024 के टाई-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया है। इसके लिए रिवाइज्ड इनफॉरमेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार मेरिट लिस्ट में ऑल इंडिया रैंकिंग का फैसला अब कंप्यूटर ड्रॉ से नहीं होगा। टाइ ब्रेकिंग के 7 नियम भी बदले है।
सूचनाओं को जांचते रहे विद्यार्थी
विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर एजेंसी द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाओं को निरंतर जांच करते रहना चाहिए। आवेदन-पत्र की त्रुटियों की सूचना तथा अन्य सूचनाएं इनके माध्यम से ही जारी की जाती है।
एजेंसी को मिले 360 करोड़
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। एज्युकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024 में रेकॉर्ड संख्या में विद्यार्थियों में नीट-यूजी के लिए आवेदन किया है। मोटे तौर पर गणना की जाए तो ऑनलाइन आवेदन से एजेंसी को लगभग 360 करोड़ आमदनी होनी है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कैटेगरी के लिए ऑनलाइन-आवेदन की फीस अलग-अलग है। औसतन-फीस 1500 ली जाए तो आवेदन करने वाले 24 लाख विद्यार्थियों से एजेंसी को 360 करोड रुपए प्राप्त होंगे।
त्रुटि-सुधार का मौका मिलेगा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 के ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने का मौका विद्यार्थियों को मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर फ्लेश की जा रही सूचना के अनुसार त्रुटि सुधार का मौका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दिया जाएगा। एजुकेशन एक्सपर्ट शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन में हो चुकी त्रुटियों की सूचना एनटीए नई दिल्ली को देनी होगी। लिखित सूचना एनटीए-नई दिल्ली को ईमेल के माध्यम से दी जानी आवश्यक है।
टाइ-ब्रेकिंग के नए नियमानुसार समान अंक प्राप्त होने पर यह होगा
1. बायोलॉजी में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को बेहतर रैंक दी जाएगी।
2. फिर से टाइ होने पर केमिस्ट्री में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को बेहतर रैंक मिलेगी।
3. इसके बाद फिजिक्स में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को रैंक मिलेेगी।
4. उस विद्यार्थी को बेहतर रैंक प्राप्त होगी जिसका इनकरेक्ट एवं करेक्ट आंसर्स का अनुपात कम होगा।
5. टाई होने पर बायोलॉजी विषय में इनकरेक्ट तथा करेक्ट आंसर्स का कम अनुपात बेहतर रैंक निर्धारित करेगा।
6. केमिस्ट्री विषय में इनकरेक्ट एवं करेक्ट आंसर्स के कम अनुपात से बेहतर का निर्धारण होगा।
7. अंत में फिजिक्स विषय में इनकरेक्ट तथा करेक्ट आंसर्स का कम अनुपात बेहतर रैंक निर्धारित करेगा।