[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदी-इंग्लिश गानों पर थिरकीं युवतियां:मुंबई की ‘यूफोनी बैंड’ ने दी परफॉर्मेंस, 24 मटके उठाकर मानसी ने किया नृत्य; शेखावाटी उत्सव में आज होगी पतंगबाजी व चंग-ढप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

हिंदी-इंग्लिश गानों पर थिरकीं युवतियां:मुंबई की ‘यूफोनी बैंड’ ने दी परफॉर्मेंस, 24 मटके उठाकर मानसी ने किया नृत्य; शेखावाटी उत्सव में आज होगी पतंगबाजी व चंग-ढप

हिंदी-इंग्लिश गानों पर थिरकीं युवतियां:मुंबई की 'यूफोनी बैंड' ने दी परफॉर्मेंस, 24 मटके उठाकर मानसी ने किया नृत्य; शेखावाटी उत्सव में आज होगी पतंगबाजी व चंग-ढप

सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में चल रहे शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन रविवार को सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। देर शाम को मुंबई के प्रसिद्ध ‘यूफोनी बैंड’ ने परफॉर्मेंस दी। भवई नृत्यांगना मानसी ने सिर पर 24 मटके उठाकर शानदार नृत्य किया।

यूफोनी बैंड का एक कलाकार परफॉर्मेंस देते हुए।
यूफोनी बैंड का एक कलाकार परफॉर्मेंस देते हुए।

यूफोनी बैंड के दर्जनों कलाकारों ने हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश व मिक्स गीतों पर परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। रामलीला मैदान में देर रात तक यूफोनी बैंड के गानों की धमक गूंजती रही। युवतियों ने भी यूफोनी बैंड की शानदार परफॉर्मेंस पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट की परफॉर्मेंस ने लोगों को बैठने को मजबूर किया।

नृत्यांगना मानसी ने 24 मटके उठाकर नृत्य किया।
नृत्यांगना मानसी ने 24 मटके उठाकर नृत्य किया।

दर्शकों ने यूफोनी बैंड की परफॉर्मेंस का खूब आनंद लिया। यूफोनी बैंड के कलाकार स्टार प्लस पर ‘दिल है हिंदुस्तानी’ नामक एक संगीत रियलिटी शो के प्रथम उप विजेता रहे और सोनी टेलीविजन पर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 9 का भी हिस्सा रहे हैं। साथ ही यूफोनी ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 के उद्घाटन और समापन के लिए अपनी धुनें बजाई हैं।

हॉरर परफॉर्मेंस देता हुआ कलाकार।
हॉरर परफॉर्मेंस देता हुआ कलाकार।

आज सोमवार को शेखावाटी उत्सव का अंतिम दिन है। आज उत्सव में योग व रन फॉर हेल्थ प्रतियोगिता होगी। सुबह 10 बजे पतंगबाजी व शाम के 6 बजे चंग-ढप नृत्य कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव का समापन होगा। इस दौरान सहयोग करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

गिटार पर इंग्लिश गीत गाता हुआ कलाकार।
गिटार पर इंग्लिश गीत गाता हुआ कलाकार।

Related Articles