सिंघाना पुलिस ने 20 बदमाशों को पकड़ा:सोशल मीडिया पर अपराधियों को फोलो करने वालों के खिलाफ होगी प्रभावी
सिंघाना पुलिस ने 20 बदमाशों को पकड़ा:सोशल मीडिया पर अपराधियों को फोलो करने वालों के खिलाफ होगी प्रभावी

सिंघाना : सिंघाना पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपक्कड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया चला जा रहा है। इसी अभियान के तहत देर शाम को पुलिस ने काईवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे बीस बदमाशों को हिरासत लिया तथा सात जनों को पाबंद किया गया।
थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि जिला एसपी राजर्षि राज के निर्देश वांछित, अपराधिक प्रवृर्ति के अपराधियों की धरपक्कड़ के लिए विशेष अभियान चला गया। बदमाशों की धरपक्कड़ के लिए पुलिस की चार टीम गठित कर विशेष ऑपरेशन चलाकर। इस दौरान पुलिस की टीमों ने थाना क्षेत्र में चालीस जगहों पर छापामार काईवाई की गई। थाना के एक्टिव व अन एक्टिव एचएस अपराधी, मामलों में वांछित अपराधी,अवैध शराब तस्कर, फरार स्थाई वांरटी सहित बीस जनों को दबिश देकर हिरासत में लिया तथा सात जनों को पाबंद किया गया। पुलिस की टीमों ने डूमोली खुर्द निवासी राजेश कुमार, सिंघाना निवासी सुरेश कुमार, भोदन निवासी सतीश व प्रमोद गुर्जर, खानपुर निवासी हरकेश व विकास उर्फ धोलिया, रोजड़ा निवासी रवि कुमार व हरकेश कुमार, पुहानिया निवासी अंकुश यादव, महराणा निवासी प्रवीण योगी, गुजरवास निवासी बहादुरमल गुर्जर, शाहपुर निवासी प्रदीप कुमार व नगेन्द्र, हीरवा निवासी अजीत सिंह, ढाढ़ोत कलां निवासी रोहिताश, रायपुर जाटान निवासी राजवीर, भैसावता खुर्द निवासी अमित कुमार व अंकित कुमार, मोई पुरानी निवासी अजय कुमार, कुठानिया निवासी रामावतार को हिरासत में लिया गया। इसी के साथ भैसावता कलां निवासी सुनील कुमार, कुठानियां निवासी रमेश कुमार, गोठ निवासी मोहनलाल व संदीप कुमार,घरड़ाना खुर्द निवासी राजेश कुमार, गाडाखेड़ा निवासी सुभाषचंद्र व हीरवा निवासी अतुल अग्रवाल को पाबंद किया गया।
इस दौरान अपराधियों को सोशल मीडिया पर फोलो करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यवाही में थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव, एएसआई सूबेसिंह, एएसआई धूड़सिंह, एएसआई विधाधर शर्मा, गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई इंद्राज सिंह, एचसी सुरेन्द्र नारवाल, हैडकांस्टेबल विकास लांबा, हैडकांस्टेबल झाबरमल, एचसी धर्मपाल आदि शामिल थे।