फैंसी स्टोर से 10 लाख की चोरी का खुलासा:नेपाल बॉर्डर से पकड़ा एक आरोपी; 7 दिन पहले हुई थी वारदात
फैंसी स्टोर से 10 लाख की चोरी का खुलासा:नेपाल बॉर्डर से पकड़ा एक आरोपी; 7 दिन पहले हुई थी वारदात

झुंझुनूं : करीब सात दिन पहले झुंझुनूं शहर में रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित फैंसी स्टोर की दुकान में हुई 10 लाख रूपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के अठमुहान निवासी रैयाज उर्फ रियाज अंसारी (28) पुत्र नईम अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नेपाल बॉर्डर से दस्तायाब किया है।
इस संबंध में बगड़ थाना क्षेत्र के माखर निवासी रफीक ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी झुंझुनूं शहर में एक और दो नंबर के बीच शारदा हॉस्पिटल के पास फैंसी स्टोर की दुकान है। 1 मार्च की रात को दुकान को बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वापस आया तो दुकान के शटर की पत्ती टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो गल्ले के ताले टूटे हुए थे। गल्ले में रखे 10 लाख रूपए गायब थे।
कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले। उसके आधार पर आरोपी का पीछा करते हुए टीम गुड़गांव, दिल्ली और बिहार पहुंची। वहां पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी को नेपाल बॉर्डर के पास है। जहां से उसे दस्तयाब कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी व चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।