‘लेट्स कनेक्ट विद योर डॉक्टर्स’ टॉक शो में जुटे एक्सपर्ट:बोले- समाज की लाइफलाइन है महिलाएं, सुनाई सफलता की कहानियां
‘लेट्स कनेक्ट विद योर डॉक्टर्स’ टॉक शो में जुटे एक्सपर्ट:बोले- समाज की लाइफलाइन है महिलाएं, सुनाई सफलता की कहानियां

जयपुर : आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन फिर भी कई जगह, जैसे आर्थिक फैसले, संपत्ति में अधिकार, करियर के चुनाव में अब भी उन्हें पूरे अधिकार नहीं मिले हैं। अब जरूरत इसी गैप को कम करने की है। यह बात इटर्नल हॉस्पिटल में आयोजित हुए टॉक शो ‘लेट्स कनेक्ट विद योर डॉक्टर्स’ में महिला डॉक्टर्स और उद्यमियों ने कही। इस दौरान हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा के साथ जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने भी अपने विचार रखे। टॉक शो का संचालन डॉ. आलोक माथुर ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इंप्रेस क्लब और साइन अप के संयोजन में हुआ। इस दौरान हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनमीत मक्कड़ ने कहा कि हमारा हॉस्पिटल ही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। हॉस्पिटल के संचालन से लेकर डॉक्टर्स की टीम में ज्यादातर सदस्य महिलाएं ही हैं। सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. पूनम उपाध्याय ने कहा कि एक डॉक्टर के रूप में मेरी भूमिका परिस्थिति के अनुसार बदलती रहती है।
जब मैं हॉस्पिटल में होती हूं तो मेरे घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में मेरा परिवार साथ देता है और जब घर में होती हूं तो मेरी ऐसी टीम है जो मेरी अनुपस्थिति में भी एक परिवार की तरह साथ रहती है और हॉस्पिटल में अपनी जिम्मेदारी संभालती है। डॉ. सविता बंसल ने कहा कि कामकाजी महिलाओं को अपने आर्थिक फैसले लेने के प्रति पूरा जागरूक रहना चाहिए। वहीं सीनियर प्लास्टिक सर्जन डॉ. वर्षा बुंदेले ने कहा कि एक सर्जन के रूप में मैंने कई चुनौतियों का सामना किया लेकिन आज उनसे निपटना जान गई हूं। को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने कहा कि महिला और पुरुष के बीच संतुलन की आवश्यकता है। महिलाओं को भी बराबर संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे उन्हें भी बराबरी का मौका मिले।