[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा ‘शेखावाटी उत्सव’ में जमीन पर आमजन के साथ बैठे:बोले- ‘दिल से शुरू किया था ये उत्सव, सब कुछ खत्म हो गया’


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डोटासरा ‘शेखावाटी उत्सव’ में जमीन पर आमजन के साथ बैठे:बोले- ‘दिल से शुरू किया था ये उत्सव, सब कुछ खत्म हो गया’

डोटासरा 'शेखावाटी उत्सव' में जमीन पर आमजन के साथ बैठे:बोले- 'दिल से शुरू किया था ये उत्सव, सब कुछ खत्म हो गया'

लक्ष्मणगढ़ (सीकर) : सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 3 दिन तक चलने वाले चौथे ‘शेखावाटी उत्सव’ का आगाज हुआ। प्रोग्राम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे थे लेकिन वे मंच पर नहीं बैठे। वे दर्शक दीर्घा में जमीन पर बैठे। डोटासरा को मंच पर आने का आग्रह किया गया लेकिन वे नहीं माने।

डोटासरा ने कहा कि ‘दिल और मन’ से शुरू किया था शेखावाटी उत्सव लेकिन अब, सब कुछ खत्म हो गया।’

कलाकारों ने राजस्थानी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा।
कलाकारों ने राजस्थानी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा।

आसमान में गुब्बारे छोड़कर उत्सव का किया आगाज

दरअसल, शेखावाटी उत्सव लक्ष्मणगढ़ के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहा है। शनिवार देर शाम पीसीसी चीफ व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सहित अनेक लोगों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और आसमान में गुब्बारे छोड़कर उत्सव का आगाज किया।

परफॉर्मेंस देती हुई शहनाज फोगा।
परफॉर्मेंस देती हुई शहनाज फोगा।

डोटासरा बोले- ‘मैं यही ठीक हूं’

कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक हाकम अली खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। डोटासरा बैरिकेड्स के राइट साइड में बनी आमजन दीर्घा में बैठे गए। डोटासरा को दीर्घा में बैठे देख अधिकारी डोटासरा को मंच पर बुलाने की रिक्वेस्ट करते रहे। वे डोटासरा को लेने के लिए मंच से नीचे भी आए। काफी देर तक अधिकारियों ने डोटासरा से मंच पर आने का निवेदन किया लेकिन डोटासरा नहीं माने और दर्शक दीर्घा में ही बैठे रहे। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि ‘मैं यही ठीक हूं’।

शेखावाटी उत्सव का मंच।
शेखावाटी उत्सव का मंच।

उद्घाटन के बाद डोटासरा मंच से नीचे चले गए और हाकम अली खान के साथ जाकर बैठ गए। कुछ समय बाद डोटासरा की राइट साइड में बैठे सुमेधानंद सरस्वती अपनी सीट से उठकर डोटासरा के साथ आकर बैठ गए। डोटासरा ने समर्थकों से कहा कि ‘दिल और मन’ से शुरू किया था शेखावाटी उत्सव लेकिन अब, सब कुछ खत्म हो गया।

परफॉर्मेंस देते हुए हास्य कवि अरुण जैमिनी।
परफॉर्मेंस देते हुए हास्य कवि अरुण जैमिनी।

कार्यक्रम के पहले दिन अरूण जैमिनी, संजय झाला, चिराग जैन, हिमांशु बवंडर, विवेक पारीक, सुमित्रा सरल सरीखे कलाकारों ने हास्य कवि सम्मेलन में कविताएं सुनाई और लोगों का समय बांधा। इससे पहले नृत्य कलाकार शहनाज फोगा ने राजस्थानी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीकानेर के संजय पुरोहित व किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

सुमित्रा सरल ने काव्य पाठ कर दर्शकों का बैठाए रखा।
सुमित्रा सरल ने काव्य पाठ कर दर्शकों का बैठाए रखा।

शेखावाटी महोत्सव में आज दूसरे दिन रविवार को सुबह 8:30 बजे हेरीटेज वॉक आयोजित होगी। जिसके बाद खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, दादा-पोता दौड़, रस्साकसी, वॉलीबॉल, मटका दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी। शाम बजे 7 स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या में ‘यू फनी बैंड’ द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी।

Related Articles