[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वेस्टर्न और पॉप म्यूजिक पर झूमे जयपुराइट्स:विकेंड पर हुआ लाइव म्यूजिकल इवेंट,​​​​​​​ रूना रिजवी ने सुनाए गजल, ठुमरी और सूफी सॉन्ग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वेस्टर्न और पॉप म्यूजिक पर झूमे जयपुराइट्स:विकेंड पर हुआ लाइव म्यूजिकल इवेंट,​​​​​​​ रूना रिजवी ने सुनाए गजल, ठुमरी और सूफी सॉन्ग

वेस्टर्न और पॉप म्यूजिक पर झूमे जयपुराइट्स:विकेंड पर हुआ लाइव म्यूजिकल इवेंट,​​​​​​​ रूना रिजवी ने सुनाए गजल, ठुमरी और सूफी सॉन्ग

जयपुर : सृजन द स्पार्क की ओर से शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में लाइव म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया। इवेंट में जानी-मानी क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और फोक सिंगर रूना रिजवी शिवामणि ने जयपुराइट्स के लिए वीकेंड पर संगीतमय छटा बिखेरी। रूना रिजवी शिवामणि ने अपने वेस्टर्न और पॉप म्यूजिक शैली के साथ ही फ्यूजन संगीत से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। कलावंत घराने से आने वाली रूना ने कार्यक्रम में अपने प्रसिद्ध फिल्मी सॉन्ग, गजल, ठुमरी और सूफी म्यूजिक प्रजेंट किए।

दुनिया की पहली पेशेवर महिला तबला वादक अनुराधा पाल को किया गया सम्मानित
दुनिया की पहली पेशेवर महिला तबला वादक अनुराधा पाल को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान जैम प्लाजा की ओर से ज्ञान सृजन एक्सीलेंस अवॉर्ड 23-24 अनुराधा पाल को दिया गया। महिला तबला वादक एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारक,अनुराधा पाल को सृजन द स्पार्क के चीफ पैट्रन आईपीएस प्रसन्ना खमेसरा, चेयरमैन राजेश नवलखा और प्रेजिडेंट सुरेश ढड्ढा ने सम्मानित किया।

Related Articles