शेखाावाटी के चंग ढप की थाप पर खाट पर खड़े होकर ऊंट ने किया डांस, घोड़े, ऊंट का शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां,आनन्द के लुटे खजाने भाई, सतगुरु के दरबार में
शेखाावाटी के चंग ढप की थाप पर खाट पर खड़े होकर ऊंट ने किया डांस, घोड़े, ऊंट का शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां,आनन्द के लुटे खजाने भाई, सतगुरु के दरबार में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर शेखाावाटी : महाशिव रात्रि के मौके पर देर रात तक अमृतनाथ आश्रम का है। पीठाधिश्वर संत नरहरीनाथ महाराज के सनिध्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाशिव रात्रि को लेकर यंहा धर्मिक कार्यकम चल रहा है। जिसमें घोड़े,ऊंट का शानदार नृत्य व शेखाावाटी का चंग ढप की थाप पर थिरकते लोग । शेखावाटी के चंग ढप के जरिए लोक गीत आनन्द के लुटे खजाने भाई, सतगुरु के दरबार में । कोठी बंगले कारो की भाई, कमी नही उनके पास में ऐसें गीतों से पुरा मन्दिर गुंज उठा। आचार्य पण्डित संजय मिश्रा ने बताया कि नानू गुर्जर के ऊंट ने चारपाई(खाट) पर खड़े होकर डांस किया वहीं घोड़ी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। उनके द्वारा अन्य करतब दिखाए। इसी क्रम में घोड़ी ने भी कई गानों पर नृत्य कर प्रदर्शन किया।मौजूद लोगों ने जमकर आनंद लिया और ऊंट और घोड़ी के कई देर तक नृत्य किया। ऊंट ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे शिव मण्डली सेठो की कोठी ,,लक्ष्मीनाथ बाल विधा मन्रिर की ढप मण्डली ने चंग ढप की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान मधूसूदन भिंडा, संत शान्तिनाथ, तारानाथ, मोहननाथ, किशन गोस्वामी, रमेश भिंडा, विनोद महला, अमित जोशी, पार्षद दिनेशा बियांला, बाबूलाल झाालाणी, मख्खन लोहिया, सुभाष नाउका, प्रवासी पवन पौद्धार, विजय देवड़ा, ललीत गोस्वामी, गिरधारी चोटिया, शंकर भाटीवाड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।