[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : आयुर्वेद दिवस:आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की जयंती पर तीन भामाशाहों समेत 21 आयुर्वेदकर्मियों का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : आयुर्वेद दिवस:आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की जयंती पर तीन भामाशाहों समेत 21 आयुर्वेदकर्मियों का सम्मान

आयुर्वेद दिवस:आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि की जयंती पर तीन भामाशाहों समेत 21 आयुर्वेदकर्मियों का सम्मान

झुंझुनूं : आयुर्वेद विभाग की ओर से रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में 7वां जिलास्तरीय आयुर्वेद दिवस व धन्वंतरि जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तीन भामाशाहों और 18 आयुर्वेद चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज थे व अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने की। वही विशिष्ट अतिथि नितिन अग्रवाल, राजेन्द्र सारडा, हिमांशु सिंह थे। कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम आयोजन को लेकर जानकारी दी।

स्वामी अर्जुनदास महाराज ने आयुर्वेद चिकित्सा को सबसे कारगर बताते हुए इसकी विशेषताओं की जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने छह चिकित्सा सेवाओं की जानकारी देकर इनके समन्वय की जरूरत कही। पीआरओ हिमांशु सिंह, महावीर इंटरनेशनल के नितिन अग्रवाल व मरुधर हर्बल के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सारड़ा ने आयुर्वेद पर प्रकाश डाला।

समारोह में भगवान धन्वंतरी की पूजा करने के बाद तीन भामाशाहों व 18 चिकित्साकर्मियों को सम्मान दिया। इनमें भामाशाह में ताराचंद खेतान रामपुरा, बृजेन्द्र सिंह, अब्दुल कय्यूम, चिकित्सकों में डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. राजेन्द्र कुमावत, डॉ. कविता कुमावत, डॉ. राकेश माहीच, डॉ. सुनिता, डॉ. केसर काजला, डॉ. पवन कुमार, कम्पाउंडर वर्ग में मेहरबानी, मंजू झाझड़िया, सुमन, ऋतु, कपिल, अन्य वर्ग में नरेन्द्र, राजबाला, रतनसिंह, संदीप शर्मा, योग प्रशिक्षक पवन कुमार, पूनम को सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *