[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर के सेंटर से लीक हुआ था SI-भर्ती का पेपर:14 ट्रेनी एसआई समेत 16 गिरफ्तार; मंत्री किरोड़ी लाल बोले- परीक्षा रद्द कराएंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर के सेंटर से लीक हुआ था SI-भर्ती का पेपर:14 ट्रेनी एसआई समेत 16 गिरफ्तार; मंत्री किरोड़ी लाल बोले- परीक्षा रद्द कराएंगे

जयपुर के सेंटर से लीक हुआ था SI-भर्ती का पेपर:14 ट्रेनी एसआई समेत 16 गिरफ्तार; मंत्री किरोड़ी लाल बोले- परीक्षा रद्द कराएंगे

जयपुर : राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 ट्रेनी SI हैं। वहीं, दो की अभी जांच की जा रही है।

ADG एसओजी ​​​​​​वीके सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रेस वार्ता में बताया- पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा में शांति नगर स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से हुआ था। इस मामले में अभी तक सेंटर सुपरिटेंडेंट राजेश खंडेलवाल की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

वहीं, इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ऑफिस पहुंचे। पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी के अधिकारियों से बात की। मंत्री किरोड़ी लाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था। किरोड़ी लाल ने कहा- एडीजी एसओजी वीके सिंह ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की बात पर कहा है कि आप सरकार में हैं। आप अपने स्तर पर इस परीक्षा को रद्द करने का प्रयास करें। इस पर मैंने वीके सिंह से कहा है कि मैं सरकार में हूं, इसलिए सरकार से परीक्षा को रद्द करने के लिए बात करूंगा।

एसओजी ऑफिस पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात की।
एसओजी ऑफिस पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात की।

किरोड़ी बोले- पेपर लीक से SI बनने वालों की संख्या 300 पहुंच सकती है
मंत्री किरोड़ी लाल ने बताया- एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने अच्छी कार्रवाई की है। यह संख्या 250 से 300 तक जा सकती है। इन लोगों को हटा दिया जाएगा। शायद उनकी जगह नई भर्ती निकाली जाएगी। जो निर्दोष हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

महिला की जगह पुरुष पेपर देने बैठ
किरोड़ी लाल ने कहा- हम लोगों ने आज वीके सिंह को जानकारी दी है कि एक महिला एसआई की जगह पुरुष ने पेपर दिया। वह महिला एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग ले रही है। उसकी पूरी जानकारी एसओजी को दे दी है।

पिछली सरकार ने 50 प्रतिशत फर्जी लोगों की भर्ती की है। मैंने आज एसओजी को बताया है कि आप वीडियोग्राफी देखो, जो RPSC के ऑफिस में रखी हुई है। उस वीडियोग्राफी से मिलाकर देखो। आपको फर्जी अभ्यर्थी की जानकारी मिल जाएगी।

आरएएस शिवा शर्मा की कॉपी लेकर पहुंचे किरोड़ी
किरोड़ी ने कहा- आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 के टॉपर को 155 नंबर मिले, शिवा शर्मा को 145 नंबर मिले। वीके सिंह ने जब आंसर शीट को पढ़ा तो उन्होंने कहा कि मैं इसे 5 नंबर भी नहीं देता। फिर इसके 145 नंबर कैसे आ गए। यह फर्जीवाड़ा आरएएस भर्ती परीक्षा-2021 में हुआ है। पेपर के अंदर लिखा कुछ नहीं है। आंसर शीट जांचने वाले ने जब आंसर के आगे लिख दिया था एनटी (नॉट अडेंट), यानी कि इस प्रश्न का उत्तर दिया ही नहीं गया। लेकिन, बाद में इन सवालों के जवाब लिखे गए। इस तरह से गहलोत सरकार में आरएएस बने हैं।

एसओजी ऑफिस पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।
एसओजी ऑफिस पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा।

मीडिया में आ रही सूचनाओं को भी जांच का पार्ट बनाएंगे
वीके सिंह ने कहा- मंत्री आए थे। वे एसओजी की टीम ने जो काम किया है, उसकी शाबाशी देने आए थे। इसके साथ ही उनके पास जो सूचना आई थी, वह भी देने आए थे। खबरें मीडिया में आने के बाद हमारे पास जगह-जगह से सूचनाएं आ रही हैं। सभी को इकट्ठा कर रहे हैं। इसको भी जांच का पार्ट बनाएंगे।

ये 14 एसआई गिरफ्तार हुए

सांचौर के नरेश विश्नोई, सांचौर के नारंगी विश्नोई, सांचौर के राजेश्वारी , बाड़मेर के गोपीराम, गुड़ामालानी के श्रवण कुमार विश्नोई, जोधपुर की चंचल, बाड़मेर के मनोहर विश्वोई, सांचौर के सुरेन्द्र विश्नोई, बीकानेर के करणपाल गोदारा, चूरू की एकता कुमारी, चूरू के रोहिताश्व कुमार, जालोर की भगवती विश्वोई, बीकानेर की प्रेमसुखी, चूरू का विवेक भांबू को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला
SOG की टीम 4 मार्च (सोमवार) को सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) पहुंची। टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टर (SI) को पकड़ा था। इसके साथ ही किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर, भीनमाल और गुडामालानी से भी एक-एक SI को हिरासत में लिया था। टीमें इनको जयपुर एसओजी मुख्यालय में लेकर आई थीं।

दरअसल, एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार JEN भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर SOG ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।

Related Articles