जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। पूर्व सीएम गहलोत ने पीएम पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि केंद्र की मोदी सरकार को सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के 2014 और 2019 में किए गए वादों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग उनके ‘जुमलों’ को भूले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 में 100 दिन में विदेश से कालाधन वापस लाने और दो करोड़ नौकरियां पैदा करने जैसे वादे जनता अभी तक नहीं भूली है। उन्होंने पिछले कार्यकाल के घोषणापत्रों में की गई घोषणाओं की क्रियान्वयन रिपोर्ट भी मांगी।