महावीर इंटरनेशनल सनराइज की मासिक मीटिंग हुई संपन्न
महावीर इंटरनेशनल सनराइज की मासिक मीटिंग हुई संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं की फरवरी माह की जनरल बॉडी मीटिंग चावो सती मंदिर झुंझुनूं में संपन्न हुई, मीटिंग में काफी संख्या में वीर वीराए उपस्थित रहे, संस्था में सेवा कार्यों को और बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श हुए, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने केंद्र में करीब एक सौ पचास मेंबरों की सदस्यता होने के बावजूद कार्यक्रमों में सदस्यों की उपस्थिति की अपेक्षा को देखते हुए समस्त मेंबरों से आग्रह किया कि हर सदस्य अपने-अपने साथी को कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करें, और ज्यादा से ज्यादा संख्या में हर सदस्य को कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास करें, केंद्र के पदाधिकारीयों को हर एक-एक सदस्य से संवाद कर उनको प्रेरित करने का आग्रह किया, संस्था के 50वें वर्ष में प्रवेश पर केंद्र को और ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया, संस्था द्वारा स्थाई एवं बड़े प्रोजेक्ट करने हेतु प्रेरित किया। शीघ्र ही कलेक्टर साहब से मिलकर संस्था के स्थाई भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
वार्षिक फीस के लिए मार्च माह में ही राशि एकत्रित कर 1 अप्रैल को अपेक्स में फीस भेजने का निर्णय लिया, वीर महेश कुमार मूंड़ ने अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे चौपाल के बारे में सभी को जूड़ने के लिए प्रेरित किया, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़ ने अपेक्स द्वारा आयोजित सेवा कार्यो के बारे में जानकारी दी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला साहब ने कन्यादान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। आगामी वर्ष के लिए संस्था में 50 मेंबर्स और जोड़कर संस्था को 200 मेंबर तक ले जाने के लक्ष्य पर बल दिया, संस्था के सहयोगी भामाशाहों के सम्मान हेतु पत्र द्वारा उनका सम्मान व आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया गया, कल आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविरों के लिए भामाशाह वीर श्याम सुंदर जालान, महेश कुमार मुंड, देवेंद्र कुमार गॉड, की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार प्रकट किया, संस्था चैयरमेन महोदय ने समस्त वीर वीराओं का आभार प्रकट किया, काफी संख्या में वीर वीराए मीटिंग में उपस्थित रहे।