राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार को विश्व की प्रसिद्ध न्यूक्लियर रिसर्च लैबोरेट्री सर्न ( CERN) द्वारा विजिटिंग फैलोशिप
राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार को विश्व की प्रसिद्ध न्यूक्लियर रिसर्च लैबोरेट्री सर्न ( CERN) द्वारा विजिटिंग फैलोशिप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजस्थान विश्वविद्यालय फिजिक्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार को स्विट्जरलैंड स्थित यूरोपीय संघ की न्यूक्लियर रिसर्च के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख मानी जाने वाली न्यूक्लियर लैबोरेट्री सर्न (CERN) द्वारा विजिटिंग फेलोशिप प्रदान की गई है।डॉ दिनेश कुमार, जो कि राजस्थान विश्वविद्यालय में हाई एनर्जी फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी रिसर्च का कार्य कार्य कर रहे हैं। इस विजिट के दौरान सर्न द्वारा न्यूक्लियर रिसर्च के क्षेत्र में की जा रही नवीनतम रिसर्च के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने का मौका मिलेगा।दिनेश कुमार का जन्म शेखावाटी के ग्राम दौरा दास जिला झुंझुनूं राजस्थान में विश्वनाथ के यहां माता सुमित्रा देवी की कोख से हुआ था दिनेश कुमार प्रारंभ से ही कुशाग्र बुद्धि के होनहार बालक थे उनके गुरुदेव उनकी इस प्रतिभा को देखकर कहा करते थे की होनहार विरवान के होत चिकने पात की यह बालक आगे जाकर निश्चय ही शिखर को छुएगा तथा इन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बनकर नाम कमाया।
आज भी दिनेश कुमार अपनी कुशाग्र बुद्धि के कारण नई-नई रिसर्च कर रहे हैं तथा विदेश में स्वीटजरलैंड स्थित यूरोपीय संघ की न्यूक्लियर रिसर्च के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख जानी-मानी न्यूक्लियर लैबोरेट्री सरन CERN द्वारा विजिटिंग फैलोशिप उन्हें प्रदान की गई है। यह सब उनकी प्रतिभा के कारण संभव हो पाया है । उनकी पत्नी डॉक्टर प्रीति भी राजस्थान विश्वविद्यालय में अंग्रेजी की प्रोफेसर है। डॉ प्रीति लीलाधर दोचानिया अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की बेटी है। वह भी समय-समय पर अपने पति को प्रेरित करती रहती है तथा उनका सहयोग करती है। प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार को फैलोशिप मिलने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तथा उनके रिश्तेदारों ने मित्रों ने साथियों ने उन्हें बधाई प्रदान की है।