[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो मार्च को खेतड़ी आएंगे, सीएम दौरे को लेकर तैयारिया जोरों पर, कार्यकर्ता पीले चावल बांट कर दे रहे है निमत्रंण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो मार्च को खेतड़ी आएंगे, सीएम दौरे को लेकर तैयारिया जोरों पर, कार्यकर्ता पीले चावल बांट कर दे रहे है निमत्रंण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो मार्च को खेतड़ी आएंगे, सीएम दौरे को लेकर तैयारिया जोरों पर, कार्यकर्ता पीले चावल बांट कर दे रहे है निमत्रंण

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरू मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। सीएम के दौरे को लेकर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सभा स्थल का जायजा लिया साथ ही प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से सीएम दौरे की तैयारियां की जानकारी ली। वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट कर ज्यादा से ज्यादा लोगो कों सीएम की धन्यवाद सभा में आने का निमत्रंण दिया।

धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नदी के पानी की काफी समय से मांग चल रही थी, लेकिन 35 साल से चुनाव के समय वोटों की राजनीति करने वाले सिर्फ गुमारह कर वोट लेते रहे। इसके चलते क्षेत्र की जनता को पीने व सिंचाई के पानी के लिए तरसना पड़ रहा था। प्रदेश में भाजपा की सरकार को आए तीन माह भी नहीं हुए और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों के चलते हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नहर पानी देने पर समझौता कर स्वीकृति प्रदान की।

इंजी. गुर्जर ने बताया कि यमुना नदी समझौते के लिए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार प्रकट करने के लिए केसीसी के नेहरू मैदान में धन्यवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम की धन्यवाद सभा स्थल का जायजा लिया गया है, सभी तैयारिया पुर्ण हो चुकी है, कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ ही कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने का निमत्रंण दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 फरवरी को केसीसी के नेहरू मैदान में आने वाले थे लेकिन दिल्ली में पार्टी मीटिंग होने के कारण दौरा निरस्त करना पड़ा। दुबारा बुधवार को सीएम कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो मार्च की सुबह साढे दस बजे केसीसी के नेहरू मैदान का दौरा तय किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह 9.45 पर हेलिकॉप्टर द्वारा जयपुर से प्रस्थान करेंगे, सुबह साढे दस बजे केसीसी के नेहरू मैदान में धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे, सुबह 11.45 पर केसीसी के नेहरू मैदान से नवलगढ के लिए प्रस्थान करेंगे, बारह बजे नवलगढ के डा. रामनाथ ए पौदार खेल मैदान में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे जिसके पश्चात दोपहर सवा एक बजे नवलगढ से प्रस्थान कर 01.35 पर कल्याणपुरा (श्रीमाधोपुर) के बामरड़ा जोहड़ा में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर दो बज कर पचास मिनट पर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान डीएसपी सतीश वर्मा, तहसीलदार विवेक कटारिया, सीआईडी इंचार्ज मनेश गिल, एसएचओ विजय चंदेल, पीडब्लूडी एक्सईएन ताराचंद सैनी, सुरेंद्र सिंह, समाज सेवी बबलू अवाना, रामनिवास लादी, विश्वेंद्र नालपुरीया, रोहितास मनकश, धर्मा पहलवान, बाबूलाल, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, राजेश पायल, सुरेन्द्र काजला, सतीश खरडिया, नरेश जोड़ा, धर्मपाल रावत, अजीत रामककुमारपुरा, बलबीर खटाणा, निकेश गजराज आदि मौजूद थे।

Related Articles