लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने थाना प्रभारी नए कोतवाल साहब का किया स्वागत
ट्रस्ट का दुपट्टा पहना कर व गुलदस्ता, श्री रामचरितमानस पुस्तक भेंट कि भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
फतेहपुर : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा थानाधिकारी फतेहपुर का ट्रस्ट का दुपट्टा पहना कर व गुलदस्ता भेंट श्री रामचरितमानस पुस्तक भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया । ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आज नए कोतवाल साहब से शिष्टाचार भेंट की और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के सेवा कार्यों के लिए सहयोग की कामना की। नए कोतवाल साहब ने खुले दिल से ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए कहा कि हम ट्रस्ट के सेवा कार्यों में हर संभव साथ हैं, जब भी ट्रस्ट हमें याद करेगा हम ट्रस्ट के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। जो भी प्रयास सेवा कार्यों के लिए होंगे वह भी हम करने का प्रयास करेंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इस सहयोग भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट संरक्षक दिनेश जी बियाला, प्रभारी, राजकुमार सैनी लोक सेवा ज्ञान में ट्रस्ट महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी भोजक मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा एडवोकेट मयंक कटारिया पार्थ भोजक अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।