[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तबादला सूची में गफलत:हेल्थ : 10 दिन ट्रांसफर किए नहीं, अंतिम रात किए तो आधे गलत…पहली बार 60 से ज्यादा की संशोधित सूची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तबादला सूची में गफलत:हेल्थ : 10 दिन ट्रांसफर किए नहीं, अंतिम रात किए तो आधे गलत…पहली बार 60 से ज्यादा की संशोधित सूची

तबादला सूची में गफलत:हेल्थ : 10 दिन ट्रांसफर किए नहीं, अंतिम रात किए तो आधे गलत...पहली बार 60 से ज्यादा की संशोधित सूची

जयपुर : राजस्थान में यह पहली बार है कि ट्रांसफर सूची की भी दोबारा भूल सुधार, त्रुटि सुधार सूची 60 अधिकारी डॉक्टरों की निकालनी पड़े। इतनी गफलत हुई कि हर कोई हैरान। एक-एक जगह दो-दो सीएमएचओ बनाने हो, चाहे सीएमएचओ को नीचे के पद पर ट्रांसफर करना हो, डॉक्टरों का तबादला जिस जगह किया, उसकी जगह सूची में कहीं और ही पोस्टिंग करना हो, चाहे डॉक्टरों को ऐसी जगह पोस्टिंग दी जहां उनकी डिग्री और कार्य का उपकरण तक नहीं है, न चिकित्सा सुविधा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तबादला सूची जारी की गई। इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई। 171 प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टरों के तबादला आदेश जारी किए गए। सूची के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा के पद पर दो डॉक्टरों को लगा दिया गया।

एक ही डॉक्टर को शाहपुरा में सीएमएचओ और राजसमंद में डिप्टी सीएमएचओ के पद पर लगाया गया है। उसके बाद बैकडेट में और सूचियां जारी की गई। जयपुर में पहले से सीएमएचओ कार्यरत थे, उनको एपीओ किए बिना ही दूसरा सीएमएचओ लगा दिया।

बड़े अस्पतालों में घपले ज्यादा

हेल्थ की तबादला लिस्ट में 22 तबादले ऐसे हैं, जिनमें एक सीट पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन वहां पहले से पदस्थ डॉक्टर का दूसरी जगह तबादला ही नहीं किया गया। विभाग ने तबादलों पर प्रतिबंध हटने के बाद पहले दस दिन तक तबादले नहीं किए।

20 को अंतिम तिथि के बाद देर रात दो दिन के लिए तबादलों की तिथि आगे बढ़ाई गई। इसके बाद 22 फरवरी अंतिम तिथि को देर रात आनन फानन में तबादला सूचियां जारी की गई। जिनमें कई विसंगतियां सामने आई।

एक ही रात में करीब 250 डॉक्टरों का तबादला करने सहित सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के करीब 500 संविदा कार्मिकों के स्थान परिवर्तन किए थे। डॉक्टरों की तबादला सूची में मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत 78 चिकित्सक शिक्षक भी शामिल थे। प्रदेश के नए मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शिक्षकों को भी बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया था।

जयपुरिया के डॉक्टर को हटाया

जयपुरिया में नेत्र रोग के डॉक्टर नरेश कुमार शर्मा को चिकित्सालय में अराजकता फैलाने, वरिष्ठ अधिकारियों के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को खराब करने को लेकर हटा दिया है। उनको स्वास्थ्य निदेशक के यहां उपस्थिति देनी होगी।

इधर…अधीक्षक को चार्ज ही नहीं दे रहे

जयपुर सिटी के गणगौरी बाजार अस्पताल के लिए अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है। अधीक्षक इंतजार में हैं कि जॉइनिंग करें, लेकिन उनको चार्ज नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles