इंटरनेशनल न्यूरोट्रॉमा कॉन्फ्रेंस:सर्जरी से पहले बिना स्क्रू डाले नाप सकेंगे ब्रेन का प्रेशर, ब्लड मार्कर टेस्ट से पता चल जाएगी मरीज की गंभीरता की स्थिति
इंटरनेशनल न्यूरोट्रॉमा कॉन्फ्रेंस:सर्जरी से पहले बिना स्क्रू डाले नाप सकेंगे ब्रेन का प्रेशर, ब्लड मार्कर टेस्ट से पता चल जाएगी मरीज की गंभीरता की स्थिति

जयपुर : सर्जरी से पहले इंक्रीज्ड इंट्राक्रेनियल प्रेशर (आईसीपी) का पता लगाने के लिए अब ब्रेन में स्क्रू नहीं डालना पड़ेगा। नॉन-इनवेसिव मॉनिटरिंग तकनीक से बाहर से ही इस नाप सकेंगे। यही नहीं, सिर्फ एक ब्लड मार्कर टेस्ट से मरीज की गंभीरता का पता चल जाएगा।
भारत में इन तकनीकों का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ है। जयपुर में शुक्रवार से शुरू हो रही 3 दिन की इंटरनेशल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसेज इन न्यूरोट्रामेटोलॉजी में देश-दुनिया के शीर्ष न्यूरोसर्जन इन दोनों तकनीकों को देश के अस्पतालों में लागू करने की प्रक्रिया पर मंथन करेंगे।
कॉन्फ्रेंस का आयोजन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोसर्जिकल सोसायटी व एशियन-आस्ट्रेलियन सोसायटी ऑफ न्यूरोसर्जिकल सर्जन्स की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. वीडी सिन्हा ने बताया कि 1 से 3 मार्च तक होने वाली कॉन्फ्रेंस में 50 इंटरनेशनल डेलिगेट्स सहित 300 से ज्यादा न्यूरोसर्जन हिस्सा लेंगे। आयोजन सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा व अंगदान की जागरुकता के लिए 1 मार्च को वॉकथान का आयोजन किया जाएगा।
नॉन-इनवेसिव मॉनिटरिंग से बढ़ेंगी सफल सर्जरी
नॉन-इनवेसिव मॉनिटरिंग तकनीक से ब्रेन में स्क्रू डाले बिना इंक्रीज्ड इंट्राक्रेनियल प्रेशर (आईसीपी) नापते हैं। इससे यह निर्णय लेने में आसानी होती है कि ऑपरेशन करना है या बिना इसके इलाज संभव है। ऑपरेशन के बाद भी हेमरेज की स्थिति में आईसीपी स्कोर से पता चल जाता है कि फिर से सर्जरी करनी या नहीं। इससे सर्जरी का सफलता प्रतिशत बढ़ेगा।’
-डॉ. एंड्रयू रिसनर, न्यूरोसर्जन, यूएसएस
गंभीरता की सटीक जानकारी से बेहतर होगा इलाज
भारत में अभी लगातार निगरानी से मरीज की स्थिति का आकलन किया जाता है, जबकि ब्लड मार्कर टेस्ट में सिर्फ एक सैंपल के नतीजे से यह पता चल जाता है कि मरीज की स्थिति गंभीर है या नहीं है, स्थिति में क्या बदलाव होंगे? सुधार होगा या और सीरियस हो जाएगा? मरीज होश में आएगा या नहीं? इस सटीक जानकारी से इलाज बेहतर हो जाएगा।’
– डॉ. एंड्रेस रूबियानो, न्यूरोसर्जन, कोलंबिया