‘फिलिस्तीन को मुक्त करो’ कौन है इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाने वाला अमेरिकी जवान?
Who is Aaron Bushnell? ट्विच पर लाइव स्ट्रीम किए गए वीडियो में बुशनेल को अमेरिकी वर्दी में इजरायली दूतावास के बाहर खड़ा देखा गया. इस दौरान जवान ने अपनी पहचान अमेरिकी वायु सेना के जवान के रूप में की.

Who is Aaron Bushnell? बीते रविवार (25 फरवरी 2024) को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के बाहर वायुसेना के एक जवान ने खुद को आग लगा ली थी. इस दहला देने वाली घटना के बाद मौके पर पहुंचते हुए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अफसरों और डीसी अग्निशमन दल ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और लगातार उसका उपचार चल रहा है.
कौन है अमेरिकी जवान?
वायरल हो रहे वीडियो में अमेरिकी जवान ने अपना नाम आरोन बुशनेल बताया है. बुशनेल अमेरिकी वायुसेना के एक सक्रीय जवान हैं. अमेरिकी वायुसेना में बुशनेल किस रैंक पर कार्यरत थे, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. ऑनलाइन वायरल हो रहे कुछ फुटेज में बुशनेल को कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका नाम आरोन बुशनेल है.
ट्विच पर लाइव स्ट्रीम किए गए वीडियो में बुशनेल को अमेरिकी वर्दी में इजरायली दूतावास के बाहर खड़ा देखा गया. इस दौरान जवान ने अपनी पहचान अमेरिकी वायु सेना के एक अधिकारी के रूप में की.
बुशनेल ने चिल्लाते हुए कहा, ‘मैं अब (गाजा में) नरसंहार में शामिल नहीं होऊंगा. मैं विरोध के श्रेणी में शामिल हो रहा हूं.’ आग लगाने से पूर्व जवान बार-बार एक ही शब्द रट रहा था. उसका कहना था- ‘फिलिस्तीन को मुक्त करो!’ अब मैं हमले के विरोध में खतरनाक कदम उठाने वाला हूं। यह कहते ही अमेरिकी सैनिक ने खुद को आग लगा ली।
जवान के आग लगाने के बाद वहां उपस्थित अधिकारी भी काफी परेशान नजर आए. वीडियो में उन्हें जवान को ऐसा न करने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. घटनाक्रम के बीच एक अधिकारी ने जवान के ऊपर पानी का छिड़काव किया। दूतावास के बाहर मौजूद सिक्योरिटी ने फौरन एक्शन लेते हुए आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल सैनिक की हालात गंभीर है।

सैनिक पर बंदूक भी तानी गई थी
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने सैनिक पर बंदूक भी तानी थी। रिपोर्ट्स में कहा गया- जब सैनिक दूतावास के बाहर खड़ा था तो सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने उससे बात करने की कोशिश की थी। उन्होंने सैनिक से पूछा था- सर, क्या हम आपकी कोई मदद कर सकते हैं। इतना सुनते ही सैनिक ने खुद को आग लगा ली थी।

सोशल मीडिया से वीडियो हटाया गया
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले सैनिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर है। उसने आग लगाने से पहले ‘ट्वीच’ नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी। हालांकि घटना के फौरन बाद प्लेटफॉर्म से वीडियो हटा दिया गया।

गाजा में सीजफायर नहीं चाहता अमेरिका
7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इजराइल-हमास जंग को लेकर यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में 20 फरवरी को बैठक हुई थी। इसमें अमेरिका ने गाजा में फौरन सीजफायर किए जाने वाला प्रस्ताव खारिज कर दिया था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने UN में तीसरी बार वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए सीजफायर प्रस्ताव खारिज किया था। इसके पहले अमेरिका ने दिसंबर में पेश किए गए सीजफायर प्रस्ताव को भी खारिज किया था।

अमेरिका ने वीटो क्यों लगाया था…
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा- इस प्रस्ताव से अमेरिका, मिस्र, इजरायल और कतर के बीच फिलिस्तीनियों की सुरक्षा को लकर हो रही बातचीत खतरे में पड़ सकती है।
उन्होंने कहा- फौरन सीजफायर से बंधकों की रिहाई खतरें में पड़ जाएगी। बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ समझौते की जरूरत है। बिना शर्त युद्धविराम की मांग करना स्थायी शांति नहीं लाएगा। ये जंग को बढ़ सकता है। इसलिए हम वीटो लगा रहे हैं।
दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों में हमास आतंकी करीब 234 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे। इसके बाद से बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल में प्रदर्शन हो रहे हैं।
24 नवंबर से 30 नवंबर तक सीजफायर हुआ था। हमास और इजराइली सेना ने 7 दिनों के लिए हमले रोके थे। तब 107 बंधकों को रिहा किया गया था।
ब्राजील के राष्ट्रपति भी बोले- नेतन्याहू नरसंहार कर रहे
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा- नेतन्याहू गाजा में नरसंहार कर रहे हैं। जैसा जुल्म वो फिलिस्तीनियों पर कर रहे हैं वैसा हिटलर ने यहूदियों पर किया था। गाजा में इजराइली ऑपरेशन होलोकास्ट जैसा है।
होलोकास्ट इतिहास का वो नरसंहार था, जिसमें छह साल में तकरीबन 60 लाख यहूदियों की हत्या कर दी गई थी। इनमें 15 लाख तो सिर्फ बच्चे थे। ये नरसंहार तब हुआ जब जर्मनी की सत्ता पर एडोल्फ हिटलर काबिज थे।

लूला डा सिल्वा ने जंग और नरसिंहार के बीच का अंतर बताया था
इथोरिया की राजधानी अदीस अबाबा में आयोजित अफ्रीकन यूनियन समिट में लूला ने इजराइल-हमास जंग पर चर्चा की। उन्होंने जंग और नरसिंहार के बीच का अंतर बताया। उन्होंने कहा- जंग दो देशों के सैनिकों के बीच होती है। गाजा में सैनिक फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहे हैं। ये नरसिंहार है।
‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था। इसे ‘अल-अक्सा फ्लड’ ऑपरेशन नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।
वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।
घटनास्थल पर एजेंसियों ने की जांच
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर कई जांच एजेंसियों को भेजा गया था, मौके से किसी भी तरह का हथियार, नशीली वस्तु या खतरनाक चीजें बरामद नहीं हुई हैं. दरअसल, गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वाशिंगटन में इजरायल दूतावास के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले दिसंबर 2023 में अटलांटा में इजरायली वाणिज्य दूतावास के बाहर एक शख्स ने खुद को आग लगा ली थी. पुलिस ने उस समय इस घटना को राजनीतिक करार दिया था. एक प्रेस कॉनफ्रेंस में पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया था मौके से मात्र एक फिलिस्तीनी झंडा बरामद हुआ था, जिसको लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था.
جندي أمريكي سابق يشعل النار بنفسه أمام سفارة الاحتلال في واشنطن، ويهتف "Free Palestine"، ويقول إن حرق نفسه أمر فظيع لكنه ليس بقدر الفظاعة التي تجري في غزة، حالته حرجة جداً .
واعلنت وزارة الخارجية الاسرائيلية : "اليوم ظهراً أضرم رجل النار في نفسه خارج السفارة الإسرائيلية في… pic.twitter.com/EWfox2PFyo
— Tamer | تامر (@tamerqdh) February 25, 2024
इजरायल-हमास युद्ध में क्या हुआ ?
7 अक्टूबर को हमास हमले के बाद से लगातार इजरायल, गाजा में जमीनी हमले कर रहा है. इन हमलों में 29 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के भी करीब 1200 लोग मारे गए हैं. हमास ने अभी भी 100 से अधिक बंधकों को अपने कब्जे में रखा है.