नीमकाथाना में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग:बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले-प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
नीमकाथाना में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग:बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले-प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

नीमकाथाना : नीमकाथाना में ओवरलोड वाहनों की रोकथाम और सख्त कार्रवाई करने को लेकर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर शरद मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता प्रमोद बाजोर ने बताया कि भाजपा नीमकाथाना की ओर से ज्ञापन दिया है। नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
प्रमोद बाजोर ने कहा कि ज्ञापन देने के बाद मामूली कार्रवाई होती है। उसके बाद फिर से अवैध खनन और ओवरलोड वाहन सड़कों पर चलने लगते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। अगर इस बार सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, नीमकाथाना उपप्रधान सुरेंद्र खरबास, जेपी लोढ़ा, दीपक महाजन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।