पाकिस्तानी युवती के हनीट्रैप में फंसा जासूस गिरफ्तार:मोबाइल से भेजी थी कई संवेदनशील जानकारियां; फोन-घर से मिले अहम दस्तावेज
पाकिस्तानी युवती के हनीट्रैप में फंसा जासूस गिरफ्तार:मोबाइल से भेजी थी कई संवेदनशील जानकारियां; फोन-घर से मिले अहम दस्तावेज

जयपुर : राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने हनीट्रैप में फंसे एक जासूस को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जासूस बीकानेर के महाजन आर्मी एरिया में कैंटीन संचालक है। आरोपी ने महिला पाक हैंडलर को कॉल के जरिए कई संवेदनशील जानकारियां भेजी थी। आरोपी के मोबाइल और घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं।
एडीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने बताया कि पाक गुप्तचर एजेंसियों की ओर से की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से नजर रखी जाती है। इस दौरान जानकारी में आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र का निवासी विक्रम सिंह (31) सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के संपर्क में है।
इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने विक्रम सिंह की गतिविधियों पर निगरानी रखी तो पाया कि यह हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट के संपर्क में है और उसको सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा कर रहा है। विक्रम सिंह बीकानेर के महाजन आर्मी एरिया में लंबे समय से कैंटीन का संचालन कर रहा था।
1 साल से पाक खुफिया एजेंट के संपर्क में था
सामने आया है कि वह करीब 1 साल से पाक खुफिया एजेंट अनीता के संपर्क में था। पाक हैंडलर के जानकारी मांगे जाने पर विक्रम ने आर्मी एरिया की संवेदनशील जानकारियां जैसे फोटोग्राफ, प्रतिबंधित स्थान की लोकेशन, वीडियो और यूनिट, अधिकारियों की जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाई। आरोपी विक्रम सिंह से पूछताछ और उसके मोबाइल की तकनीकी जांच से जो जानकारी सामने आई। उसके आधार पर आरोपी विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
विदेशी सेनाओं के युद्धाभ्यास के दौरान आए कॉल
पिछले दिनों यूएई और सऊदी अरब की सेनाएं युद्धाभ्यास करने आई थीं। रविवार को जापान की सेना युद्धाभ्यास के लिए पहुंची। उसका युद्धाभ्यास 9 मार्च तक चलेगा। विदेशी सेनाओं के युद्धाभ्यास के चलते कॉल रिसीव होना सुरक्षा एजेंसिंयों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था।