झुंझुनूं में फॉर्च्यूनर का कांच तोड़कर 5 लाख चुराए:सीसीटीवी में दिखा NRI बिजनेसमैन का बेटा; ईंट मारकर तोड़ा गाड़ी का कांच
झुंझुनूं में फॉर्च्यूनर का कांच तोड़कर 5 लाख चुराए:सीसीटीवी में दिखा NRI बिजनेसमैन का बेटा; ईंट मारकर तोड़ा गाड़ी का कांच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा तोड़कर 5 लाख रूपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसके बाद एनआरआई बिजनेसमैन के बेटे पर मामला दर्ज करवाया गया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि वार्ड नं. 23 निवासी कमल केजरीवाल ने एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह 25 फरवरी की रात 8 से 9 बजे के बीच किसान कॉलोनी में सुन्दर कांड एवं प्रसाद के कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
इस दौरान उसने अपनी कार को सउदी अरब में बिजनेस करने वाले मेवा सिंह बोला के कॉम्पलेक्स के बाहर गली में पार्किंग की थी। गाड़ी में दुकान के 5 लाख रूपए रखे हुए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह वापस आया तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी खोलकर देखी तो उसमें रखे 5 लाख रूपए गायब थे।
घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उसमें अंशुल पुत्र मेवासिंह ईंट से गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी से पैसे निकालकर भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।