जिला कलेक्टर ने झुंझुनूं तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
आमजन की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण - जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को झुंझुनू तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान जिला कलेक्टर ने तहसील की सभी शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया। कलक्टर ने तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी एवं संबंधित कार्मिकों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य संवेदनशीलता से किए जाएं वहीं लंबित राजस्व प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाए । इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए ।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ नरेंद्र थोरी भी मौजूद रहे ।