खेतड़ी में जलदाय विभाग चलाएगा अभियान:अवैध कनेक्शन पर वसूली जाएगी पेनल्टी, अधिकारी बोले-सप्लाई होती है प्रभावित
खेतड़ी में जलदाय विभाग चलाएगा अभियान:अवैध कनेक्शन पर वसूली जाएगी पेनल्टी, अधिकारी बोले-सप्लाई होती है प्रभावित

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में अवैध कनेक्शन हटाने को लेकर जलदाय विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर एकमुश्त पेनल्टी वसूल की जाएगी। अभियान के सफल संचालन को लेकर विभाग की ओर विशेष तैयारी की जा रही है। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयंत कुमार ने बताया किकस्बे में पानी के अवैध कनेक्शन पाये जाने पर जलदाय विभाग द्वारा एकमुश्त प्लेंटी राशि वसूल की जाएगी।
विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध कनेक्शन को चिन्हित कर कनेक्शन धारक के खिलाफ पीडीएस एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शन पाये जाने पर 1210 रुपए का एकमुश्त शुल्क पेनल्टी और 30 किलो लीटर प्रति माह जल उपभोग के हिसाब से कम से कम एक वर्ष का पानी उपभोग का पांच गुणा शुल्क वसूल करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं ने अवैध कनेक्शन कर रखा है, वह निधार्रित प्रकिया अपनाकर व शुल्क जमा करवाकर अपना कनेक्शन 28 फरवरी तक नियमित करवा सकते है। इसके बाद मार्च माह में जलदाय विभाग की ओर से चलने वाले अभियान में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जेईएन ने बताया कि मुख्य लाइनों में अवैध कनेक्शन होने से प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। इसके अलावा अवैध रूप से कनेक्शन किए जाने के कारण मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल की सप्लाई भी बाधित हो जाती है। आमजन को समय पर पूरा पानी उपलब्ध करवाने को लेकर इस अभियान का संचालन किया जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कुंभाराम नहर परियोजना व अन्य संसाधनों के माध्यम से आमजन को पूरा पानी मुहैया करवाया जाएगा। अवैध कनेक्शन के चलते क्षतिग्रस्त होने वाली मुख्य लाइन के कारण आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, जिसको लेकर जलदाय विभाग की ओर से कार्य योजना बनाकर पेयजल सप्लाई नियमित रूप से करवाए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।