आरएफ स्क्वायर डिफेंस अकेडमी के 4 स्टूडेंट्स का आर्मी अग्निवीर भर्ती में हुआ चयन, डीजे पर थिरकते हुए निकाला जुलूस
आरएफ स्क्वायर डिफेंस अकेडमी के 4 स्टूडेंट्स का आर्मी अग्निवीर भर्ती में हुआ चयन, डीजे पर थिरकते हुए निकाला जुलूस

पिलानी : आर्मी भर्ती के क्षेत्र में पिलानी की अग्रणी संस्था आरएफ स्क्वायर डिफेंस अकेडमी के 4 स्टूडेंट्स का आर्मी अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ है। रिजल्ट आने के बाद चयनित स्टूडेंट्स के साथ उनके परिजन और अकेडमी के स्टाफ और साथी स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे।
कोच कमल नायक ने बताया कि अकेडमी के योगेन्द्र सिंह शेखावत (मोरवा), नवीन चौधरी (भगीना), रवि (झेरली) और योगेन्द्र सिंह (डिंगली) का आर्मी की अग्निवीर भर्ती योजना के 2023 बैच में सलेक्शन हुआ है। कोच कमल नायक ने जानकारी दी कि चारों युवा मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, लेकिन देशभक्ति के जज्बे के साथ आर्मी में भर्ती होने की ललक ने इन्हें कामयाब किया है। चारों युवा पिलानी ग्राउंड से ही तैयारी करते हुए सेना भर्ती में चयनित हुए हैं।
युवाओं के सलेक्शन पर आरएफ स्क्वायर डिफेंस अकेडमी के सभी साथी युवाओं की मौजूदगी में पिलानी नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद राजकुमार नायक ने चारों चयनित अग्निवीरों और कोच कमल नायक का माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। बाद में भगत सिंह सर्किल से चारों चयनित अग्निवीरों को कंधों पर बिठा कर डीजे पर थिरकते हुए अकेडमी के स्टाफ और साथी युवाओं ने जुलूस निकाला।