[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोर ने 500 मीटर तक युवक को घसीटा VIDEO:दोपहर में सिलेंडर चोरी किया था,रिक्शा सहित फरार हुआ आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

चोर ने 500 मीटर तक युवक को घसीटा VIDEO:दोपहर में सिलेंडर चोरी किया था,रिक्शा सहित फरार हुआ आरोपी

चोर ने 500 मीटर तक युवक को घसीटा VIDEO:दोपहर में सिलेंडर चोरी किया था,रिक्शा सहित फरार हुआ आरोपी

सीकर : सीकर के दो नंबर डिस्पेंसरी क्षेत्र में बीती रात चोर को पकड़ने आए युवक ने 500 मीटर तक चोर की ई रिक्शा का पीछा किया। युवक ई रिक्शा के पीछे लटक रहा। लेकिन चोर अपना ई रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया।

दरअसल 2 नंबर डिस्पेंसरी के पास शनिवार दोपहर में बालाजी मंदिर के पास रखे सिलेंडर चोरी करने वाले ई रिक्शा चालक को पास ही रहने वाले पुरुषोत्तम माथुर ने देखा था। शाम को अंधेरा होने पर जब ई रिक्शा चालक वहां से गुजरा तो पुरुषोत्तम माथुर ने पहचान लिया और फिर उसका पीछा किया।

लेकिन चोर ने अपना ई रिक्शा स्टार्ट कर लिया। ऐसे में पुरुषोत्तम माथुर रिक्शा के पीछे लटके रहे। लेकिन अजमेर बस स्टैंड के नजदीक उनके हाथ छूट गए। इसके बाद चोर भी अपना ई रिक्शा वहां छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची,उससे पहले ही चोर ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। फिलहाल को लेकर अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles