‘बूज-अप इन फैशन’ में मॉडल्स ने पेश किया कॉकटेल कलेक्शन:वन नाइट फैशन सीक्वेंसेज का हुआ प्री लुक लॉन्च, 10 मार्च को होगी ग्रांड फैशन नाइट और अवॉर्ड सेरेमनी
'बूज-अप इन फैशन' में मॉडल्स ने पेश किया कॉकटेल कलेक्शन:वन नाइट फैशन सीक्वेंसेज का हुआ प्री लुक लॉन्च, 10 मार्च को होगी ग्रांड फैशन नाइट और अवॉर्ड सेरेमनी

जयपुर : रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी के बीच डीजे विशाल के कॉम्बिनेशन में चले हाईवोल्ट म्यूजिक की धुनों पर कैटवॉक करती मॉडल्स ने अपनी दिलकश अदाओं के साथ ही कॉकटेल पार्टीवियर कलेक्शन पेश किया। अवसर था] होटल रॉकलैंड में आयोजित प्री लुक लॉन्च सेरेमनी ‘बूज अप इन फैशन’ का। पिंक कॉन्सेप्ट्स की ओर से 10 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली ‘वन नाइट फैशन सीकवेंसेज एंड अवॉर्ड फेलिसिटेशन’ की कड़ी में यह प्री लुक लॉन्च हुआ। कार्यक्रम में 25 मॉडल्स ने फैशन किंग लेबल के डिजाइनर भरत जैसवानी का शॉर्ट वन पीस और लॉन्ग कॉकटेल पार्टी ड्रेसेस का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया।

इस मौके पर पिंक कॉन्सेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा, एचकेटी परफ्यूम्स के डायरेक्टर हरीश टहिलयानी, वैश्वी मल्टीवेंचर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक कुमार, बॉलीवुड फैशन डिजाइनर संजय शर्मा, अजरा बैग्स के डायरेक्टर विशाल गोयल, रिद्धि एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर लोकेंद्र प्रताप सोलंकी विशेष रूप से मौजूद थे। पिंक कॉन्सेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि राजस्थान की उभरती हुई मॉडल्स के टैलेंट को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से वन नाइट फैशन सीकवेंसेज को डिजाइन किया गया है।

10 मार्च को रॉयल विंग्स रिसॉर्ट में होने वाली ग्रांड फैशन नाइट में जयपुर के अलावा सीकर, जोधपुर, कोटा, पाली, उदयपुर, अजमेर सहित विभिन्न जिलों की चयनित 40 से अधिक मॉडल्स 5 फैशन डिजाइनर्स का वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न, ब्राइडल कलेक्शन शोकेस कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में फैशन और सामाजिक जगत में विशिष्ट योगदान करने वाली हस्तियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।