लैब का निर्माण कार्य तीन माह से बंद:खेतड़ी में बननी थी 50 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय लैब, काम अधूरा रहने से मरीजों को परेशानी
लैब का निर्माण कार्य तीन माह से बंद:खेतड़ी में बननी थी 50 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय लैब, काम अधूरा रहने से मरीजों को परेशानी

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी में राज्य सरकार की ओर से आमजन की सुविधा के लिए बनाई जा रही ब्लॉक स्तरीय लैब का निर्माण कार्य तीन माह में बंद पड़ा हुआ है। लैब का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछली सरकार के कार्यकाल में खेतड़ी में उप जिला अस्पताल के पास ब्लॉक स्तरीय लैब बनाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद एनआरएचएम विभाग की ओर से सरकार के निर्देश पर उप जिला अस्पताल के पीछे ब्लॉक स्तरीय लैब का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था। लैब का निर्माण कार्य तीन माह पहले ही पूरा होना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते लैब का निर्माण कार्य अधर में ही छोड़ रखा है। निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी ने दो मंजिला इमारत तो खड़ी कर दी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया।
खेतड़ी क्षेत्र में उच्च स्तरीय लैब व गंभीर बीमारियों के होने पर जांच के लिए दुसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा था। आमजन की समस्या को देखते हुए सरकार ने क्षेत्र के लोगों के लिए 50 लाख रुपए की लागत से लैब बनाने की घोषणा की थी। क्षेत्र के लोगों को गंभीर बीमारियों की जांच के लिए झुंझुनूं, नीमकाथाना, जयपुर तथा नारनौल जाना पड़ रहा है। ब्लॉक स्तरीय लैब का निर्माण कार्य पूरा होने व लैब के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर फायदा मिल सकता है, लेकिन निर्माण कार्य अधर में छोड़ देने से मजबूरन दूसरे स्थानों पर जांच के लिए भटकना पड़ रहा है।
इस संबंध में एनआरएचएम विभाग के एईएन धन्नजय सिंह ने बताया कि लैब का निर्माण कार्य तीन महीने से बंद होने की जानकारी मिली थी, जिसको लेकर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया था। यदि वह जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।