हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार:पचेरीकलां पुलिस को मिली सफलता, ननिहाल में रहकर काट रहा था फरारी
हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार:पचेरीकलां पुलिस को मिली सफलता, ननिहाल में रहकर काट रहा था फरारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
बुहाना : पचेरी कलां पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अपने ननिहाल में रहकर फरारी काट रहा था।
थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि 6 दिसंबर को पथाना निवासी संतोष देवी पत्नी पप्पू सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि मनोज उर्फ कालिया, राजवीर उर्फ धौलिया, उसका भाई और अन्य ने मिलकर उसके पति पप्पू सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब वह बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए थे।
घायल अवस्था में पप्पू सिंह को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले जाएगा, जहां हालत खराब होने पर उसे रेफर कर दिया गया था। इस दौरान परिजन उसे उपचार के लिए नारनौल ले गए, जहां पप्पू सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के मामले में शामिल आरोपी सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर पथाना निवासी सरजीत पुत्र हीरालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था और अपने ननिहाल में रहकर फरारी काट रहा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट व शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, कांस्टेबल विक्रम सिंह, हनुमान सिंह आदि शामिल थे।