कलक्टर ने दिए आदेश अब ये कंपनियां होंगी ब्लैक लिस्ट, इन ठेकेदारों के टेंडर भी करेंगे खत्म
Blacklist Non-Performing Companies: सीकर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभागीय और बजट घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्यों की गुरुवार को समीक्षा हुई।

सीकर : सीकर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभागीय और बजट घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्यों की गुरुवार को समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए लंबित प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
एसई पीडब्यूडी को विकास कार्यों को टाइमलाइन बनाकर पूरा करने और संबंध में लापरवाही करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट और ठेकेदारों के टेंडर खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवलगढ़ पुलिया निर्माण और खाटू श्यामजी को जोड़ने वाली सड़कों सहित डाक बंगला की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रस्तावित मिनी सचिवालय की डिजाइन और निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसई एक्सईएन महेंद्र झाझडिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।