[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में गंदगी से आमजन परेशान:जगह-जगह लगा कचरे का ढेर, अधिकारी बोले-सफाई निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में गंदगी से आमजन परेशान:जगह-जगह लगा कचरे का ढेर, अधिकारी बोले-सफाई निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर

उदयपुरवाटी में गंदगी से आमजन परेशान:जगह-जगह लगा कचरे का ढेर, अधिकारी बोले-सफाई निरीक्षक का हुआ ट्रांसफर

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में जगहह-जगह लगे कचरे के ढेर से आमजन परेशान हैं। बेसहारा पशु कचरे को पूरे रास्ते में फैला देते हैं। रास्ते में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सफाई निरीक्षक और जमादार का ट्रांसफर होने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई है।

जानकारी के अनुसार शहर में पांच बत्ती, सात बत्ती, चुंगी नंबर तीन, मावंडिया भवन, पशु अस्पताल के पास, नई मंडी का रास्ता, जांगिड़ कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। तीन दिन से मुख्य बाजार की कुछ सड़कों पर झाड़ू तक नहीं लगी है। शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न रास्तों पर गंदगी से बदबू फैल रही है। लोग अपने घरों से कचरा लाकर सड़क पर कचरा संग्रहण केंद्र पर पटक देते हैं, लेकिन तीन दिन से कचरा उठाने वाला ही नहीं आ रहा है। ऑटो टिपर नहीं आने से घर-घर से कचरा संग्रहण करने की योजना फ्लॉप हो रही है।

नगरपालिका के जिम्मेदार लोगों को सूचना देने पर बताया गया कि सफाई निरीक्षक और जमादार का ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है। जिसकी वजह से सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है।

इनका ये कहना
अधिशाषी अधिकारी वर्षा चौधरी के मुताबिक सफाई निरीक्षक का ट्रांसफर हो गया है। इसलिए थोड़ी अव्यवस्था हो रही है। एक-दो दिन में ही सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक करवा देंगे।

Related Articles