सीकर : देर रात कार्मिक विभाग ने 24 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सूची के अनुसार आईपीएस राममूर्ति जोशी का तबादला अब सीकर से जीआरपी अजमेर कर दिया गया है। सीकर के नए एसपी अब भुवन भूषण यादव होंगे। जो वर्तमान में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर ईस्ट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
भुवन भूषण यादव इससे पहले बूंदी, हनुमानगढ़,राजसमंद,उदयपुर में भी एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं देर रात सीकर के पुलिस बेड़े में भी फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए 8 सीआई,17 सब इंस्पेक्टर,25 एएसआई,42 हेड कांस्टेबल,99 कांस्टेबल के ट्रांसफर किए हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर मांगीलाल को खंडेला, मुनेशी मीणा को महिला थाना, प्रीति बेनीवाल को एचटीयू, मनोज कुमार को लक्ष्मणगढ़, सुरेंद्र सिंह को यातायात, भवानी सिंह को दांतारामगढ़, कृष्ण कुमार धनखड़ को रींगस, महेंद्र सिंह को सदर फतेहपुर थानाधिकारी के पद पर लगाया गया है।
वही सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को बलारां, उमराव सिंह को रानोली, लीलाधर को जीणमाता, रिया चौधरी को दादिया, पुष्पेंद्र सिंह को सदर सीकर, गिरधारी लाल को धोद, बिमला बुडानिया को रामगढ़ सेठान, दिलीप सिंह को गोकुलपुरा, राम सिंह को जाजोद थानाधिकारी के पद पर लगाया गया है। वही रमेश चंद मीणा को उद्योग नगर, भंवरलाल को उद्योग नगर, रामनिवास को कोतवाली, सुनीता सैनी को कोतवाली, संजय वर्मा को रींगस, मनोज कुमार को सदर फतेहपुर और श्रवणलाल को अपराध शाखा में लगाया गया है।
वहीं देर रात आरएएस अफसरों की तबादला सूची भी जारी हुई है। सूची के अनुसार सीकर के जिला परिषद सीईओ शंभूदयाल मीणा,अमिता विश्नोई को सीकर एसडीएम के पद पर लगाया गया है।