[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना नहर के लिए पुरानी डीपीआर मंजूरी की मांग को लेकर दिया धरना, आधा दर्जन से अधिक गांवों में हुआ धरना प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना नहर के लिए पुरानी डीपीआर मंजूरी की मांग को लेकर दिया धरना, आधा दर्जन से अधिक गांवों में हुआ धरना प्रदर्शन

यमुना नहर के लिए पुरानी डीपीआर मंजूरी की मांग को लेकर दिया धरना, आधा दर्जन से अधिक गांवों में हुआ धरना प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद ख़ान

चारावास (खेतड़ी) : शेखावाटी क्षेत्र में 1994 में हुए यमुना नहर जल समझौते को लागु करने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में खेतड़ी उपखंड के कई गांवों में धरना प्रदर्शन किया गया। चारावास गांव में पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास की अध्यक्षता में, लोयल में सुबेदार शीशराम काजला की अध्यक्षता में, गोरीर में उम्मेद सिंह मान, देवता में कामरेड सुमेर सिंह कसाणा, मानोता जाटान में रविंद्र पायल, माधोगढ में कामरेड रामोतार बजाङ व चरणसिंहनगर में करण सिंह बङसरा की अध्यक्षता धरना प्रदर्शन किया गया।

अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नहर पानी को लेकर जो समझौता हुआ है उसमें तीन पाईप लाईन की डीपीआर बनेंगी, जबकी 1994 में हुए यमुना नहर जल समझौता के अनुसार पुराने झुंझुनूं जिले को पीने व सिचाई के लिए पानी स्वीकृत हुआ था जबकी वर्तमान में समझौता सिर्फ पीने के पानी पर हुआ है। उन्होंने बताया कि सन् 2019 में डीपीआर बनी थी जिसको मंजूरी देनी चाहिए थी, अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं न विरोध प्रदर्शन करते हुए 6 पाइपलाइन की झुंझुनूं जिला, खेतड़ी व उदयपुरवाटी तहसील सहित राजगढ तहसील (चुरू) के लिए 31000 करोङ रुपए की बनी सिंचाई व पीने के पानी की डीपीआर को मंजूरी देने, भविष्य में क्षेत्रफल बढाने पर ज्यादा पाइप लाईन की सिंचाई व पीने के पानी की डीपीआर बनाने की मांग को लेकर चारावास, चरणसिंहनगर, लोयल, मानोता जाटान, देवता, माधोगढ, गोरीर सहित कई गांवों में धरना दिया गया।

इस मौके पर कामरेड होशियार सिंह चाहर, मंगेजाराम, कामरेड अमर सिंह चाहर, जगदीश, बनवारी लाल बोराण, मिथुन, राहुल, नत्थू सिंह, रामप्रसाद, लक्ष्मीचंद मेघवाल, हमीर सिंह, ओमप्रकाश मिठारवाल, सुरेश मेघवाल, सुनिल काजला, गोकूलचंद, घीसाराम योगी, पंकज, राजपाल मान, नीरज मान, जोगेन्द्र सिंह मान, भाग सिंह, अनूप, लिलाराम, हवलदार रोहतास काजला, जयनारायण काजला, ओमप्रकाश काजला पूर्व जिला पार्षद, जयनारायण मिठारवाल, जयप्रकाश, हंसराम लांबा, दयानंद शर्मा, भागीरथ मान, समयदीन, यादराम, मुकेश, महावीर, शशिकांत, सुभाष चौटाला, संदीप आदि ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles