बीलवा की 31 छात्राओं को साईकिल विरतण की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार
खेतड़ी नगर : बीलवा की राउमावि में मंगलवार को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 31 छात्राओं साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीबीईओ सनोज मान थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. चरणसिंह शेरावत ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज सेवी शंकरलाल, पुरूषोत्त्म जांगिड़, जयपाल, निवास महराणिया, मौजूद थे। मुख्य अतिथि सनोज मान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया।
प्रधानाचार्य डा. चरणसिंह शेरावत ने बताया कि कक्षा नवमीं की 31 छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण की गई, उन्होंने कहा कि अब छात्राओं को स्कूल आने में कोई भी समस्याएं नही होगी।
इस मौके पर हिम्मतसिंह, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद देवी मौजूद थी। संचालन शायरसिंह मीणा ने किया।