नेहा निर्वाण ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया में पाई 120वीं रैंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार
खेतड़ी नगर : त्यौंदा ग्राम पंचायत की ढाणी गुवाड़ा की नेहा निर्वाण ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में 120वीं रैंक ऑल इंडिया में प्राप्त कर क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया। नेहा के पिता कैप्टन विक्रमसिंह निर्वाण विनोदनी पीजी कॉलेज राजोता में एनसीसी अधिकारी पद पर कार्यरत है। विक्रमसिंह निर्वाण ने बताया कि नेहा ने प्रथम प्रयास में ही सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.27 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 120वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हाशिल की, उन्होंने बताया कि नेहा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी, नेहा ने राजस्थान विश्वविद्वालय से एमएससी (वनस्पति शास्त्र) की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने ने बताया कि नेहा का सपना वैज्ञानिक बनना है। नेहा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया।
नेहा ने ऑल इंडिया में 120वीं रैंक प्राप्त करने पर खेतड़ी विकास समिति सचिव डा. अमित मेहरड़ा, अशोकसिंह शेखावत, डा. बी कृष्णा मूर्ति, डा. बजरंगलाल, डा. संतोष सैनी, डा. सुरेंद्र बैरवा, डा. सुनिल कुमार, डा. मोहित सक्सेना, पन्नालाल बरवड़, इंद्राज सैनी, मुलचंद सहित आदि ग्रामीणों ने बंधाई देते हुए नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की।