[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कब बुलबुल उत्सव शुरू:विजेता को चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख पुरस्कार से नवाजा जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कब बुलबुल उत्सव शुरू:विजेता को चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख पुरस्कार से नवाजा जाएगा

कब बुलबुल उत्सव शुरू:विजेता को चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख पुरस्कार से नवाजा जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्काउट गाइड झुंझुनूं में मंगलवार को जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आगाज हुआ। इसके साथ ही चतुर्थ चरण हीरक पंख जांच शिविर भी शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस उत्सव एवं जांच शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 75 कब बुलबुल तथा 10 सदस्यीय संचालक दल, 6 सर्विस रोवर रेंजर सहभागिता कर रहे हैं। शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा उत्सव के दौरान कविता लेखन, कविता पठन, विचित्र वेशभूषा, पोस्टर मेकिंग, कब के गीत, छक्के घेरे के गीत, बुलबुल गीत, बड़ी सलामी सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधिया होगी।

सी. ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि जिले में चार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। उत्तीर्ण होने पर कब बुलबुल को राज्य स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख पुरस्कार से नवाजा जाएगा । सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि झुंझुनू जिला निरंतर ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और नन्हे मुन्ने बच्चों को स्काउटिंग से जोड़कर प्रशिक्षण देने पर उनको सुयोग्य नागरिक बनने में कारगर सिद्ध होगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, सेंट विवेकानंद स्कूल चिड़ावा के कुलदीप शर्मा, सहायक सचिव मान नगर विजय कुमार गर्वा ,विश्व भारती पब्लिक स्कूल सिंघाना की मीना शर्मा, जीबी मोदी अम्बेडकर नगर की मंजू जांगिड़, विक्रम सिंह,जीबी मोदी स्कूल झुंझुनू गणेश शर्मा, सुनील कुमार बाकरा, दिनेश कुमार, अमरचंद, नितिन, अजय, बेला शर्मा, मोनिका चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के कब बुलबुल उपस्थित रहे।

Related Articles