[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों ने कलेक्ट्रेट घेरा, विरोध-प्रदर्शन किया:बोले- हनुमानगढ़ में सरकार की शह पर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, मुकदमे वापस लेने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

किसानों ने कलेक्ट्रेट घेरा, विरोध-प्रदर्शन किया:बोले- हनुमानगढ़ में सरकार की शह पर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, मुकदमे वापस लेने की मांग

किसानों ने कलेक्ट्रेट घेरा, विरोध-प्रदर्शन किया:बोले- हनुमानगढ़ में सरकार की शह पर किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, मुकदमे वापस लेने की मांग

सीकर : हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 16 फरवरी को किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध व किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर नारेबाजी की, इसके बाद जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) सीकर के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसानों, मजदूरों और आमजन के मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को देशभर में ग्रामीण एवं औद्योगिक भारत बंद का आह्वान किया था। हनुमानगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और किसानों का दमन किया। जिसमें कई किसान घायल हुए।

सरकार की शह पर पुलिस ने किसानों पर 307 के झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। आज किसानों के समर्थन और किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेशभर में संयुक्त किसान मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन, राजस्थान जाट महासभा और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया।

जाखड़ ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं लिए तो राजस्थान के किसान भी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर अनेक किसान संगठनों के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

Related Articles