अंधड़ आने से देवता गांव में गरीब का ढहा आशियाना, डेढ़ साल का प्रियांशु सहित चार जने हुए घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद ख़ान
खेतड़ी नगर : क्षेत्र में सोमवार देर रात्री को आएं तेज अंधड़ की चपेट में आने से देवता ग्राम पंचायत की भैरूका की ढाणी में गरीब का आशियाना ढह जाने से चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सारा सामान बिखर जाने से काफी नुकसान हुआ। घायल में डेढ साल का प्रियांशु के सर में चौट आने से नारनौल अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे के माथे पर 22 टांके लगाएं। घटना की सूचना पर तातीजा पूर्व सरपंच हुक्मीचंद मौके पर पहुंच कर घायलों की खेर खबर ली।
हुक्मीचंद मेघवाल ने बताया कि सोमवार देर रात्री करीब साढे नौ बजे तेज आंधी आई, रात्री को कच्चे मकान में पीड़ित मंगेज सिंह राजपूत, पत्नी नीतू, पुत्रवधू प्रेम व पोता प्रियांशु सो रहे थे। तेज आंधी से कच्चे मकान की दिवार ढह जाने से परिवार के सभी लोग दब जाने से मंगेजसिंह के पांव में गंभीर चौट आई वही पोता प्रियांशु के सर में चौट लगने से 22 टांके आएं।

हुक्मीचंद ने बताया कि मंगेज सिंह राजपूत बीपीएल कार्ड धारी है, मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, सिर्फ एक ही यह कच्चा मकान था जो भी आंधी में गिर जाने से सर छुपाने के लिए अब कोई जगह भी नही है। उन्होंने बताया कि मंगेज सिंह के पैर टूट जाने से अब परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो जाएंगा, वहीं पत्नी प्रेम देवी व पुत्र वधु नीतू देवी भी घायल हो गई। सरकार द्वारा मंगेज सिंह को आज तक कोई भ्ज्ञी सहायता नहही मिली। पूर्व सरपंच हुक्मीचंद मेघवाल व ग्रामीणों ने मंगेजसिंह के परिवार को सरकारी मदद देने की गुहार लगाई है।